DPS छात्र खुदकुशी के मामले में पुलिस की अबतक यह रही कार्यवाही

फरीदाबाद: दिनांक 23 फरवरी को डीपीएस स्कूल के छात्र द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने संज्ञान लेते हुए जांच मामले की जांच के लिए डीसीपी सेंट्रल की मॉनिटरिंग में, एसीपी सेंट्रल सत्यपाल यादव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है जिसमें थाना प्रभारी बीपीटीपी अर्जुन देव, महिला थाना सेंट्रल गीता तथा बीपीटीपी में तैनात अनुसंधान अधिकारी एएसआई राकेश, बाल कल्याण समिति अधिकारी सहित थाने में तैनात बाल कल्याण समिति के अधिकारी भी जाचं के दौरान उपलब्ध रहेंगे। तफ्तीश व पूछताछ में उनकी सहायता ली जाएगी

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में गठित एसआईटी सभी वैज्ञानिक पहलुओं व अन्य साक्ष्यो के आधार पर गहनता से से अभियोग का नियम अनुसार अनुसंधान करते हुए पीड़ित को जल्द न्याय दिलवाने के के मकसद से शीघ्र निपटारा करेंगे एसआईटी की जांच को डीसीपी सेंट्रल मॉनिटरिंग करेंगे एवं पुलिस आयुक्त महोदय को समय-समय पर अवगत कराएंगे।

Advertisement

दिनांक 23 फरवरी को छात्र ने उपरी मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मरने से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था जिसमें उसने डीपीएस स्कूल की एकेडमिक हेड व अन्य को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डीपीएस की एकेडमिक हेड ममता को गिरफ्तार करके जेल भेजा चूका है।

थाना BPTP पुलिस द्वारा लिखाई के मिलान के लिए छात्र द्वारा हस्तलिखित घर से डायरी एवं स्कूल से बच्चे के हस्तलिखित डॉक्यूमेंट हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजे गये है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *