पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग में साइबर ठगी से बचाव पर दिया गया जोर

डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ट द्वारा आज पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें डीसीपी ने अपने कार्यालय में शहर के 44 एनजीओ संस्था संचालोको के साथ मीटिंग करके सामाजिक समस्याएं और उन को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है इस बात पर चर्चा हुई।

इस बैठक में, कम्युनिटी पुलिसिंग इंचार्ज सविता, पारस भारद्वाज सेव फरीदाबाद से, सुभाष यादव बदलाब हमारी कोशीश से, दिनेश राघव मिशन जागृति, विकाश कश्यप गंगा सेवा समिति व भीम सिंह यादव ब्लाइंड वेल्फेयर एसोसिएशन समेत शहर की करीब 44 एनजीओ संचालकों ने मीटिंग में भाग लिया है।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस से संबंधित सामाजिक मुद्दों की सुनवाई व उनके समाधान के लिए पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें डीसीपी सेंट्रल ने समाज में हो रहे अपराध जैसे नशा तस्करी धूम्रपान साइबर अपराध महिला विरूद्ध अपराध के बचाव के संबंध में बची थी और उनके समाधान निकालने पर छोड़ दिया।

बैठक में मौजूद एनजीओ संस्था संचालकों से अनुरोध किया गया कि वे साईबर फ्रॉड से बचाब, नशा तस्करी, ट्रैफिक नियमों, महिला विरूद्ध अपराध के प्रति जागरुक करने का कार्य करेंगे। सभी एनजीओ संस्था संचालक का सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सविता की अध्यक्षता में एक whatsapp ग्रुप बनाया जाएगा।

Advertisement

एनजीओ के द्वारा फरीदाबाद में प्रत्येक महीने की प्रथम बुधवार को साइबर अपराध के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। जागरुकता प्रोग्राम में एनजीओ ग्रुप का पुलिस टीम सहयोग करेंगी।

इस अवसर पर dcp सेंट्रल ने सभी एनजीओ संचालक को धन्यवाद किया। मीटिंग में जागरूकता के माध्यम से साइबर ठगी से बचने पर जोर दिया गया।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *