जिला जेल फरीदाबाद में लगा मेडिकल कैम्प, आंखों की समस्याओं से ग्रसित 61 बन्दियों ने कराया जाँच 

फरीदाबाद, 27 अक्टूबर। जिला जेल फरीदाबाद मे आज एस्कार्ट अस्पताल फरीदाबाद व जेल प्रशासन फरीदाबाद के सौजन्य से मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक जयकृष्ण छिल्लर के द्वारा एस्कार्ट अस्पताल फरीदाबाद के चिकित्सा अधिकारियेां का स्वागत किया गया। इस कैम्प में एक्सरे व आखों के चैकअप के लिये मोबाईल वैन व विषेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे।

जरूरतमंद बन्दियों का एक्सरे व आंखों के चैकअप करने के साथ ही अन्य सामान्य बिमारियों का भी ईलाज किया गया। एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद द्वारा महिला बन्दियों के ईलाज हेतु महिला गायकोनोलोजिस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। ये इस मेडिकल कैम्प में बन्दियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। मेडिकल कैम्प में आंखों की समस्याओं से ग्रसित 61 बन्दियों की आंखें चैक की गई तथा जरूरतमंद बन्दियों को चश्मा भी दिया गया।

Advertisement

मेडिकल कैम्प में 33 बन्दियों के मुफ्त एक्स-रे किया गया तथा 249 ओपीडी की गई व इन बन्दियों को उनकी बिमारी से सम्बन्धित ही दवाईया मौके पर दी गई तथा इस कैम्प का आयोजन करने पर एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद का आभार जताया व पुनः कैम्प आयोजन करने का भी आग्रह किया गया।

जय कृष्ण छिल्लर अधीक्षक जेल ने बताया कि एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद द्वारा यह कैम्प इसलिये आयोजित करवाया गया है ताकि बीमार  बंदीयों को जेल से बाहर न भेजकर जेल में ही बढ़िया ईलाज हो सके। इस अवसर पर शजयकिशन छिल्लर अधीक्षक जेल, जिला जेल फरीदाबाद, रामचन्द्र उप-अधीक्षक, अनिल कुमार उप-अधीक्षक, डा वरूण शर्मा, डा मंयक पाराशर, तथा सुभाष वैद्य फार्मासिस्ट व अन्य मेडिकल स्टाफ/जेल स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *