NIT बस स्टैंड और ओल्ड फरीदाबाद के समीप बने रैनबसेरों का MLA सीमा त्रिखा ने किया दौरा

फरीदाबाद। क्षेत्र में दिनों-दिन सर्दी बढ़ती जा रही है। इस बढ़ती सर्दी में रात के समय जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा एनआईटी बस स्टैंड के समीप व ओल्ड फरीदाबाद के राजीव चौक के समीप रेन बसेरे बनाए हुए हैं। इन रेनबसेरों में लोगों को दी जा रही सुविधाओं का बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने दौरा कर निरीक्षण किया और सुविधाओं को संतोषजनक पाया।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। बीते सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर में भी सर्दी काफी बढ़ गई है और रात के समय पारा सामान्य से काफी नीचे चला जाता है। ऐसे मौसम में इन रैन बसेरा के सुचारू रूप से कार्य करने से फरीदाबाद में किसी गरीब-बेसहारा व्यक्ति को अब ठंड से नहीं जूझना पड़ेगा तथा यहां जरूरत पडऩे पर बिस्तरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि शहर में दूसरे जिलों व अन्य प्रदेशों से किसी भी काम से आने-वाले लोग सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरों में ठहर सकते हैं। यहे पूरी तरह नि:शुल्क हंै। यहां रजाई-गद्दा का पूरा इंतजाम किया गया है। इसके अलावा पानी व बिजली के भी इंतजाम हैं। इनकी देखरेख के लिए कर्मचारी भी लगाए गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए रेन बसेरों में राज गुजारने जो भी यात्री आएंगे उनको फेस मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अलावा सेनेटाइजर व हाथ धोने के लिए साबुन का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए रैन बसेरा में बचाव के पर्याप्त उपाय किए गए हैं। थर्मामीटर भी रखा गया है। रैन बसेरों में रात बिताने के लिए आने वाले व्यक्ति का तापमान जांचा जाएगा।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *