थैलासीमिया दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

अंतरराष्टीय थैलासीमिया दिवस जो पूरा सप्ताह मनाया जायेगा उसके उपलक्ष में थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के सेवार्थ व् थैलासीमिया मुक्त भारत के लिए एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 301का जॉइंट प्रोजेक्ट इनर व्हील क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन द्वारा मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल फरीदाबाद सेक्टर 17 में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट ३०१ की चेयरमैन श्रीमती माला ऋषि, अंतरराष्ट्रीय इनर व्हील की एसोसिएशन मेंबर श्रीमति अनीता जैन, मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल फरीदाबाद के प्रिंसिपल श्री जय प्रकाश गौड़, श्रीमती अगल्या वंकंटेश, इनर व्हील क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की प्रधान श्रीमती संदीपिका वशिष्ठ, फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के महा सचिव श्री रविंद्र डुडेजा, श्री जे. के. भाटिया, श्री आनंद कुमार व् पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती निशा भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी।

यह कार्यक्रम इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 301 की परियोजना का एक हिस्सा था। कार्यक्रम का नाम था एक शुरआत। जो की अनिता जी ने की है * एक शुरआत*श्रीमती अनीता जैन ने आस्वस्त किया की यह एक शुरुआत है थैलासीमिया मुक्त भारत के लिए। श्रीमती माला ऋषि ने आश्वस्त किया की वो थेल्सीमियामुक्त भारत का एक हिस्सा बन फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया का साथ देती रहेगी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ पुनिता हसीजा व् रविंदर डुडेजा ने बहुत ही सुन्दर ढंग उपस्तिथ जन समूह को विस्तार से थेलासीमिया की जानकारी दी। साथ ही उपस्तिथ थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को डॉ पुनिता हसीजा ने किस प्रकार वो स्वस्थ रह सकते है उसके बारे में उनको विस्तार से बताया।

Advertisement

इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 301 द्वारा थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो को सुविधा पूर्वक रक्त चढ़ाने के लिए फ़िल्टर दिए गए साथ ही उनको उपहार दे कर उनको खुश रखने की एक कोशिश की गयी।
मंच का संचालन बेखुबी सुनीता सिंह और एकता रमन ने किया।
इस अवसर पर श्रीमति माला ऋषि, श्रीमती अनीता जैन, संदीपिका वशिष्ट, रूबी बिंद्रा, विजया कार्तिका,इंद्रमणि शर्मा, , अनीता ठक्कर, सुमन घई , मीनू गुप्ता, कमल कालिया, अनिता जैन, संगीता सिंह, मंजू बंसल, रूपा शर्मा, अज्जू महाना, पूजा जैन, रचना और गणमान्य सदस्य ने उपस्तिथ होकर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिये।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *