दुष्कर्म व छेड़छाड़ की शिकायत पर अब नही होगा सीधा मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद : महिलाओं द्वारा दुष्कर्म व छेड़छाड़ की शिकायतों पर अब सीधा मुकदमा दर्ज नही किया जाएगा। इन मामलों में पहले पुलिस द्वारा जांच की जाएगी, उसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Advertisement

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी डीसीपी एसीपी और थाना प्रबंधक को आदेश दिए हैं कि जो महिला/ व्यक्ति दुष्कर्म व छेड़छाड़ आदी समान आरोप की बार-बार शिकायत देती हैं उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने से पहले पूर्ण जांच की जानी चाहिए। आरोप सही पाये जाने पर किया जाएगा मुकदमा दर्ज।

अक्सर देखने में आता है कि महिला द्वारा छेड़छाड़ व दुष्कर्म की शिकायत दी जाती है बाद में शिकायतकर्ता द्वारा समझौता कर लिया जाता है। इस प्रकार की महिलाएं/ व्यक्ति बार-बार शिकायत देने की प्रक्रिया को अपना रहे हैं। इस प्रकार के मामलों का संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त द्वारा सभी डीसीपी एसीपी एवं थाना प्रबंधक को आदेश दिए गए हैं कि एक ही आरोप की शिकायत एक से अधिक बार मिलती है तो शिकायत पर पहले पूर्ण जांच की जाए। शिकायत में सत्यता पाए जाने पर ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Advertisement

सभी थाना व चौकी प्रभारियों को उनके अधिकारिक क्षेत्र में इस प्रवृति की महिलाओं/ व्यक्तियों की सूची तैयार किए जाने के निर्देश दिए है।
पुलिस आयुक्त के द्वारा माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के आदेश के माध्यम से 2021 के सीआरएम-एम नंबर 5147 के तहत निर्देश दिए है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार या छेड़छाड़ का एक से अधिक बार आरोप लगाने पर सीधे एफआईआर दर्ज नहीं की जाए, लगाए गए आरोपो की पहले जांच की जानी आवश्यक है। यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी डीसीपी द्वारा ऐसे या समान शिकायतकर्ताओं के संबंध में रिकॉर्ड बनाए रखा जाना चाहिए, जिन्होंने बलात्कार के आरोप की एक से अधिक शिकायतें दर्ज की हैं या जहां हनीट्रैप के पीड़ितों द्वारा शिकायत की गई है।

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने उपरोक्त दिए गए सीआरएम नंबर के अंतर्गत केस का हवाला देते हुए पुलिस को निर्देश दिए थे ताकि निर्दोष व्यक्ति शिकार होने से बच सके

Advertisement

ऐसी महिलाओ / व्यक्तियों द्वारा मकसद से दी गई शिकायतों पर पहले निष्पक्ष जांच की जाएगी और सच्चाई आने पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *