इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया को गांव अलावलपुर ने दिया समर्थन


फरीदाबाद, 28 अप्रैल। तेवतिया पाल के सबसे बड़े गांव अलावलपुर ने दिया सुनील तेवतिया को भरपूर समर्थन। गांव ने एकत्रित होकर सुनील तेवतिया का समर्थन दिया और 36 बिरादरी ने आशीर्वाद प्रदान किया। सुनील तेवतिया ने कहा कि बड़े-बुजुर्गों का जो भी आदेश होगा, उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। अलावलपुर हमारा पैतृक गांव हम और आज मुझे जो ताकत मिली है, मुझे ऊर्जा देने का काम करेगी। तेवतिया ने कहा कि पूरा लोकसभा क्षेत्र इस बार बदलाव की बाट जोह रहा है। इनेलो को लोग पसंद करते हैं और चौ. अभय सिंह चौटाला लोगों के दिलों में बसते हैं।
फरीदाबाद में नंबर को लेकर प्रत्याशी की स्थिति पर उन्होंने कहा कि हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और किसी भी सूरत में किसी से कम नहीं रहेंगे। 36 बिरादर का समर्थन हमें मिल रहा है, लोगों का अपार प्यार मिल रहा है। हमारा परिवार बहुत बड़ा है और सभी मिलकर सारी विधानसभाओं में काम करेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि प्रत्येक बड़े गांव में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाए।

Advertisement

अलावलपुर हमारा पैतृक गांव, 36 बिरादरी ने दिया समर्थन : सुनील तेवतिया
सुनील तेवतिया ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरूआत पलवल के गांव अलावलपुर से की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल झूठ फैलाने का काम किया है, लोगों को लूटने का काम किया है। पिछले दस सालों में भाजपा के नेताओं ने केवल अपनी जेबें भरने का काम किया है। आज क्षेत्र की जनता इनकी लूट एवं भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। इस बार फरीदाबाद की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और फरीदाबाद सीट इस बार इनेलो के खाते में जाएगी।
इस मौके पर गांव की सरदारी मुख्य रूप से केसर सिंह, किशन मेंबर, सुरेन महाशय जी, पुलीचन्द मास्टर, फूलसिंह मास्टर, सुंदर एडवोकेट, राजपाल सचिव, बस्तीराम, तुलसीराम, जगमोहन, बेगराज सरपंच, राजेश तेवतिया, उदल, धीर सिंह, महेन्द्र मेंबर, नारायण मेंबर, डॉ. भोले, डॉ. रूपचंद, बच्चू सिंह तेवतिया, लाल सिंह मेंबर, पं. रामचन्द बोहरे, देवरतन सरपंच सहित समस्त गांव की सरदारी मौजूद रही। बैठक की अध्यक्षता पं. धर्मवीर मास्टर ने की।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *