फरीदाबाद: लुभावना ऑफर देकर ₹ 72859 का साईबर फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी सेन्ट्रल मुकेश मल्होत्रा के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-31 प्रबन्धक बलबंत सिंह की पुलिस टीम ने व्हाटसएप के जरिए 72859/- रुपए का फ्रॉड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचांन दिल्ली के मोहन गार्डन में रहने वाले संदीप के रुप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल के आधुनिक युग में हर नागरिक किसी न किसी माध्यम से इन्टरनेट से जुड़ा हुआ है। इन्टरनेट की इसी कनेक्टिविटी की वजह से हर नागरिक सेकिंडों में एक दुसरे से संपर्क कर सकता है परन्तु कुछ फ्रॉड प्रवृति के लोग इसका गलत इस्तेमाल करके भोले-भाले लोगों के जीवन भर की कमाई को पलक झपकते ही उड़ा लेते हैं।

Advertisement

इस प्रकार सेक्टर-31 में रहने वाले एक शिकायतकर्ता से व्हाटसएप के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर 72859/-रुपए का फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को थाना सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने दिल्ली के विकासपुरी से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने घटना को केसे अंजाम दिया बताया है- आरोपी ने शिकायतकर्ता के व्हाटसएप पर एक मैसेज किया आप घर बैठे लाखो रूपये कमाने का जिसपर शिकायतकर्ता से 500 रूपये मांगे उसके बदले में आरोपी ने 900/-रुपए शिकायतकर्ता के खाते में भेजे दिए।

फिर शिकायतकर्ता से 2480 मांगे फिर 7091 मांगे शिकायतकर्ता को अपनी बातों में उलझा लिया आपको एक और टास्क और करना पडेगा। तभी आप पैसे निकाल सकते हो और शिकायतकर्ता से 17654 रूपये ले लिये फिर मैने पैसे मांगे तो उन्होने कहा कि आपको टास्क पूरा करना पडेगा फिर उन्होने मेरे से 45134 रूपये ले लिये और आरोपी ने अपना फोन बन्द कर लिया।

Advertisement

कुल 72859 रूपये का फ्राड किया। शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई। जिसमें आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया हैं कि आरोपी के खाते में एक महीने के अन्दर 90 लाख रूपये का लेनदेन हुआ है। आरोपी के अन्य खातो में 20 लाख रूपये को फ्रिज करवा रखा है। आरोपी की खातो की जांच जारी है। आरोपी को अदालत में पेश करके 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *