वरिष्ठ नागरिकों की घर जाकर समस्याओं संबंध में ली जानकारी, किया समाधान

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए पुलिस थाना सेक्टर 7 प्रभारी नवीन कुमार व उनकी टीम ने थानाक्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की घर पर जाकर समस्या सुनी और उनका समादान किया है। वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, उनके भरण-पोषण तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए बनाए गए कानून के बारे में उन्हें जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज सेक्टर-8 थाना की टीम ने अपने थाना क्षेत्र में अकेले/ परिवार के साथ रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की ‘आज की प्यारी तस्वीर, ख्याल अपने बुजुर्गो का के पेज’ के आधार पर सेक्टर-3 में रहने वाले श्री त्रिलोक नाथ(80) तथा सेक्टर-9 में रहने वाले श्री सुशील शर्मा (90),श्रीमती सुशीला,श्रीमती ललीता(85) और श्री जयेश सैनी के घर जाकर उन की समस्या सुनी और उनके समाधान किय।

Advertisement

सभी बुजुर्गों को थाना का तथा एसएचओ थाना का नम्बर देकर बताया कि अगर आप को किसी भी साहयता की जरुरत पडती है तो आप इन नम्बरों पर निसंकोच सहायता के लिए बता कर सकते हैं। फरीदाबाद पुलिस सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के वेलफेयर तथा मेंटेनेंस के लिए किस प्रकार वह एप्लीकेशन फाइल कर सकते हैं और उन्हें मेंटेनेंस कहां से और कैसे प्रदान की जाएगी इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की दवा पानी, मल्टी सर्विस डे केयर सेंटर के प्रावधानों तथा मुफ्त कानूनी सलाह के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement

बुजुर्गों की दवा पानी या देखभाल के लिए वरिष्ठ नागरिक कमेटी बनाई गई है जो बुजुर्गों का पूरा ध्यान रखती है। इसके साथ ही अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के विषय में थाना प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस उनकी सहायता के लिए तुरंत उपस्थित होगी और उन्हें आवश्यक सहायता दी जाएगी।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर 7290010000 के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही वहां पर उपस्थित सभी को वरिष्ठ नागरिक रजिस्ट्रेशन के बारे विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही हरियाण सरकार के द्वारा चलाई गई इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल 112 (इआरवी) पर भी कॉल कर सकते हैं सहायता दी जाएगी।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *