ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों को मास्क और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की दी हिदायत

फरीदाबाद: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के नेतृत्व में एसएचओ ट्रैफिक, एडिशनल एसएचओ ट्रैफिक,ZO तथा ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा वाहन चालको ने धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगावाने की हिदायत दी,ऑटो चालकों तथा आने जाने वाले लोगों को को ट्रेफिक नियमों से अवगत कराया गया।

इस वर्ष ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद 33 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है यह 1 जनवरी 2021 से 7 फरवरी 2021 तक मनाया जाएगा।

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले में सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को इस बात के लिए बधाई देता हूं कि ड्यूटी के दौरान आपका ट्रन आउट भी अच्छा होता है और आप दुरुस्त मिलते हैं।

हमें मालूम है कि ट्रैफिक ड्यूटी बहुत कठिन है इस दौरान समय की बहुत कमी होती है लेकिन फिर भी जितना समय मिले उसको योगा मेडिटेशन में इस्तेमाल करें ताकि तनाव को कम किया जा सके।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इंसान को लालच और भय से दूर रहना चाहिए यह दोनों ही चीज इंसान को तनाव की तरफ लेकर जाती है। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से कहा कि कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने व्यवहार और ड्यूटी का अनुभव साझा करें।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *