भाजपा की रीति-नीतियों का प्रचार करें युवा कार्यकर्ता : पंकज सिंगला

फरीदाबाद: भाजपा युवा मोर्चा अजरौंदा, आदर्श नगर, मुजेसर, पाली मंडल के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला के नेतृत्व में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को युवाओं के बीच जाकर भाजपा की नीति-रीतियों से अवगत कराना एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में निकाली जा रही सरकारी नौकरियों के बारे में युवाओं को अवगत कराते हुए यह सुनिश्ंिचत करना किया वो अधिक संख्या में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकें।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोडऩे का आह़्वान किया। उन्होंने युवा साथियों से नशा मुक्ति के दुष्प्रभावों को लेकर अभियान चलाकर नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को उत्प्रेरित करने प्रयासों में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की। पंकज सिंगला ने बताया कि युवा मोर्चा जल्द ही नशा मुक्ति को लेकर एक बड़े सेमीनार का आयोजन करेगा।

Advertisement

जिसमें लोगों को नशे के दुष्प्रभावों एवं इनसे कैसे बचा जाए आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा भाजयुमो पूरे जिले में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी मुहिम चलाएगी, ताकि फरीदाबाद शहर को शुद्ध एवं सुंदर बनाया जा सके। शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते, आज हमें सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। इसके लिए हमें प्राकृतिक संसाधनों को विकसित करने की जरूरत है। पंकज सिंगला ने कहा कि युवा वर्ग ऊर्जावान एवं मजबूत है, हमें युवाओं को प्रेरित कर उनकी ताकत एवं ऊर्जा का इस्तेमाल सही दिशा में करवाने का प्रयास करना है।

अगर शहर का युवा अपनी मेहनत एवं कुशलता का प्रयोग एक बेहतर समाज के निर्माण में करता है, तो निश्चित रूप से हमारा शहर एक आदर्श शहर बनेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, अजरौंदा मंडल प्रभारी समीर टंडन, कार्तिक वशिष्ठ, मनीष यादव, कृष्ण आर्य जिला सचिव, युवा मोर्चा मुजेसर महामंत्री प्रियांशु सिंह, सचिन कल्याण, महामंत्री पाली मंडल अभिषेक पांडे, दिवाकर गुप्ता, अजरौंदा मंडल अध्यक्ष राजन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *