आजादी हमारी धरोहर है और इसे हमारे पूर्वजों ने कुर्बानी देकर हासिल किया : शशिकांत थपलियाल

फरीदाबाद : एमबीएन पब्लिक स्कूल, तिलपत के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में देश भक्ति का रंगारंग कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल के चेयरमैन शशिकांत थपलियाल ने इस मौके पर कहा कि आजादी हमारी धरोहर है और इसे हमारे पूर्वजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानी देकर हासिल किया है, इसलिए इसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे है वह हमारे शहीदों की बदौलत है इसलिए हम सभी को उनका स्मरण करके उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए और आजादी रूपी धरोहर की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। चेयरमैन शशिकांत ने कहा कि 26 जनवरी, 1950 को हमारा देश का संविधान बना था इसलिए आज का दिन हर भारतवासी के लिए खास है। इस दौरान एमबीएन स्कूल में विभिन्न प्रकार के रंगारंग एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा और जमकर प्रशंसा की। प्रदीप बिष्ट, के पी भट्ट, स्कूल के प्रिंसीपल, सहयोगी स्टाफ ने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों की खूब सराहना की गई। इस अवसर पर बेहतरीन परफोरमेंस करने वाले बच्चों एवं उनकी टीम को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *