मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने ई सिगरेट बेचने वाली दुकान पर मारा छापा

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद ने गुप्त सूचना के आधार पर एनआईटी 4/5 चौक के पास प्रांजल केक की दुकान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में ई सिगरेट पकड़ी। इस ई सिगरेट का नोजवान युवक युवतियों द्वारा सेवन करने के कारण नोजवान पीढ़ी नशे की आदि हो रही हैं। जिससे समाज मे अपराध की बढ़ोतरी हो रही है।
मनीष सहगल डीएसपी मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के नेतृत्व में राजेन्द्र कुमार व सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल प्रभुदयाल द्वारा वैभव कुमार स्वास्थ्य अधिकारी मेवला महाराजपुर व स्थानीय पुलिस के साथ।मिलकर के सी रोड एनआईटी 5 स्थित प्रांजल केक की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में राघव कोहली पुत्र राजन कोहली हाजिर मिला। दुकान में दो बड़े बॉक्स में ई सिगरेट खुली व पैकेट में रखी हुई मिली। जबकि ई सिगरेट पूरी तरह से प्रतिबंधित है। पूछताछ पर राघव ने बतलाया कि इन ई सिगरेट को करीब 500 रुपये से 1000 रुपये में दिल्ली से खरीद कर लाते हैं व 1200 रुपये से 1500 रुपये तक ज्यादा पैसे कमाने के लिए आगे बेच देते हैं। राघव के पास दुकान में विभिन्न प्रकार की कुल 226 ई सिगरेट रखी पाई गई। पूछताछ पर बतलाया कि उनकी दुकान देर रात तक खुलती है, नोजवान युवक युवतियां ई सिगरेट की खरीद करते हैं। जिस सम्बंध में आश मोहम्मद उप निरीक्षक थाना SGM नगर की शिकायत पर राघव कोहली के विरुद्ध थाना SGM नगर फरीदाबाद में अभियोग अंकित किया जा रहा है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *