स्मार्ट सिटी योजना में लगे कैमरों द्वारा काटे गए 11853 चालान, 24 घंटे होती है निगरानी

फरीदाबाद में 111 स्थानों पर लगे हैं सीसीटीवी कैमरें, 1076 कैमरों की निगरानी में हैं शहर का यातायात, नियमों का उल्लघंन करने पर स्वत कट, घर पहुंचेगा ई-चालान यातायात नियमों का करे पालन निर्धारित गति सीमा में चलाए वाहन धुंध व रात्रि में दुर्घटना से बचाव के लिए अपने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप।

फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है। नियमों का उल्लघंन करने वालों के चालन भी काटे जा रहे है-

Advertisement

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में 111 स्थानों पर 1076 कैमरे लगे है। ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा ई-चालान और पोस्टल यातायात नियमो के उलंघन करने वालो के चालान लगातार काटे जा रहे है। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2021 में कुल चालान-120770 काटे है जिसमें से 93224 ई-चालान और 27546 पोस्टल चालान किए गए हैं।

सीसीटीवी की मदद से हाईवे पर चलने वाले ट्रैफिक पर पूरी तरह से नजर रहती है। ट्रैफिक नियम तोड़ने के साथ ही ई-चालान आपके घर पहुंचेगा। जरा सी असावधानी दुर्घटना को जन्म दे सकती है। अकसर देखा गया है कि कुछ दोपहिया वहान चालक पुलिसकर्मी को देखकर सिर हेलमेट लगाते हैं जोकि गलत है। सर्दी के मौसम में अपने वाहन को धीरे से चलाए और बीम लाईट का प्रयोग न करे, बीम लाईट रोशनी को फैला देती है। जिससे कारण साफ दिखाई नही देता है, दुर्घटना होने की सम्भावना बढ़ जाती है। अपनी गाडी पर रिफ्लेक्टरों का प्रयोग करे।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस के द्वारा
वर्ष 2021 में 1 जनवरी से 30 नवम्बर तक 120770 चालान किए गए हैं। जिसमें 27546 पोस्टल चालान, 93224 ई-चालान हैं जिसमें 23270 ओवर स्पीड, 20104 रोंग साईड, 19701 बिना हैलमेट, 2745 बिना सीट बैल्ट, हाई सिक्योरिटी नं0 प्लेट चालान–6293 और प्रदूषण के चालान – 2327 शामिल हैं।

अगस्त 2020 से नवम्बर 2021 तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगे कैमरों द्वारा 11853 पोस्टल चालान किए गए हैं जिसमें रेड लाईट जम्प के चालान – 2450 , बिना हैलमेट के 9232 चालान और रोंग साईट 171 चालान किए गए है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *