नियमों का उलंघन करने वाली छह स्कूल बसें इंपाउंड : उपायुक्त विक्रम सिंह

– स्कूल बसों की चैकिंग के लिए आरटीए, पुलिस और शिक्षा विभाग की टीमें गठित

Advertisement

– जिला में सभी 1159 स्कूलों की 3338 स्कूल बसों की जांच के दिए आदेश

– गुरुवार को छुट्टी के दिन स्कूल खोलने वाले स्कूलों को दिया नोटिस, कार्रवाई के आदेश

Advertisement

फरीदाबाद, 12 अप्रैल। जिला में स्कूल बसों की चैकिंग के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत छह स्कूल बसों को इंपाउंड किया गया है। वहीं गुरुवार को ईद की छुट्टी के स्कूल खोलने वाले स्कूल संचालकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह शुक्रवार को मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद की वीसी के पश्चात अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि जिला में सभी स्कूलों की बसों की सघनता से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि जिला में 1159 स्कूलों में 3338 बसें हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी बसों की जांच के लिए पुलिस, डीईओ और आरटीए की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। यह सभी टीमें लगातार कार्य करेगी और बसों की जांच करेगी।

Advertisement

मीटिंग के दौरान उन्होंने आरटीए से फरीदाबाद जिला में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान आरटीए मुनीष सहगल ने बताया कि दोपहर तक छह स्कूली बसों को इंपाउंड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बसों को लेकर कार्रवाई लगातार की जा रही है।

इस दौरान उपायुक्त विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि दस दिन के अंदर प्रत्येक बस की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत प्रत्येक बस में जो 14 नियमों की पूरी पालना हो। डीजल बस 10 साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। पैट्रोल व सीएनजी की बस 15 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक स्कूल बस में आईपी कैमरा, मानिटर हो और 15 दिन की रिकार्डिंग बस में और 90 दिन की स्कूल में हो। बस में महिला सहायक होनी आवश्यक है। सुरक्षित वाहन पालिसी के सभी नियम पूरे हो। चालक के पास पांच साल का अनुभव होना चाहिए। कंडक्टर के पास वैध लाईसेंस होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन व फिटनेस सर्टिफिकेट हो। बसों में स्पीड गर्वरनेंस लगा हो। स्पीड गर्वनर लगा हो और कार्य करता है। अग्निशमन यंत्र लगा हो। ब्रैक व एमरजेसी ब्रैक सही से काम कर रहे हों। हैड लाईट व बैक लाईट सही हो। फर्स्टएड बॉक्स लगा होना चाहिए। मीटिंग में आरटीए मुनीष सहगल, जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया भी मौजूद थे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *