केजीपी सड़क पर हुआ एक बड़ा हादसा, ट्रक क्लीनर की मौत

बल्लभगढ़। छायंसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत केजीपी पर एक सड़क दुर्घटना में ट्रक क्लीनर की मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर व एक अन्य क्लीनर घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 27 अक्तूबर की रात हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव सतधारा, थाना बाबू बडही जिला मधुबनी राज्य बिहार हाल निवासी श्याम पार्क साहिबाबाद जिला गाजियाबाद निवासी छोटू झा वह एक कंपनी में गॉर्ड की नौकरी करता है। उसका बड़ा भाई सुरेन्द्र झा उसके पास ही रहता है और उसकी कंपनी में गाड़ी के क्लीनर की नौकरी करता था। 27 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे कम्पनी गाड़ी कंपनी से माल भरकर पलवल के लिए निकली।

Advertisement

इस गाड़ी पर उसका भाई सुरेन्द्र और एक लड़का विनय निवासी गाजियाबाद यूपी क्लीनर था तथा ताराचन्द निवासी जगतपुरी दिल्ली ड्राइवर था। तीनों गाड़ी को लेकर केजीपी एक्सप्रेस होते हुए पलवल जा रहे थे तभी गांव मोहना अनाज मंडी के पास वह हादसाग्रस्त हो गए।

इससे उसके भाई सुरेन्द्र झा की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथी ताराचन्द ड्राइवर व विनय क्लीनर को चोट लगी है। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा। इस दौरान पता चला कि उसके भाई की गाड़ी को एक् अन्य गाड़ी के ड्राइवर द्वारा अपनी गाड़ी को केजीपी हाईवे की मेन लाइन पर बिना किसी यातायात सकेंत चिन्ह के खड़ा किया हुआ था।जिसकी लापरवाही के कारण हादसा हो गया। इसी गाड़ी ने एक अन्य गाड़ी के चालक को भी टक्कर मारी थी।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *