बल्लभगढ़: हाई‌वे के पास फुट ओवरब्रिज की टाइल टूटी

बल्लभगढ़। शहर की नई अनाज व सब्जी मंडी के पास नेशनल हाईवे पर बना फुट ओवरब्रिज चढ़ने व उतरने वाली जगह के अलावा कई जगह से टाइल टूटी पड़ी है। इस कारण दुपहिया वाहन चालकों को फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने-उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अनाज व सब्जी मंडी के सामने नेशनल हाईवे बने कट को एनएचआईए के बंद कर दिया है। इस कारण शहर की विभिन्न कॉलानियों व अनाज मंडी व सब्जी मंडी में आवाजाही करने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, एनएचआईए द्वारा पैदल और दुपहिया वाहन चालकों को हाईवे क्रास करने के लिए फुट ओवरब्रिज बनाया हुआ है।

Advertisement

लेकिन इस फुट ओवरब्रिज की हालत काफी खराब हो चुकी है। फुट ओवरब्रिज चढने व उतरने वाली जगह से टूटा पड़ा है। इतना ही बीच में से कई से टाइल निकली पड़ी है। इस कारण दुपहिया वाहन चालको को वाहन चढ़ाने व उतारते समय काफी परेशानी होती है।

सोमवार को जैन कॉलोनी के बाइक सवार राकेश कुमार ने बताया कि बाइक चढ़ाते समय और उतारते समय ओवरब्रिज टूटने से परेशानी होती है। यह समझ नहीं आता है कि कौन से विभाग से शिकायत की जाए। इस दौरान विष्णु कॉलोनी के बाइक सवार पिंटू ने बताया कि फुट ओवरब्रिज टूटे होने से काफी परेशानी होती है। सूत्रों का कहना है कि जब इस फुट ओवरब्रिज को बनाया गया तो उस समय एनएचएआई के एक इंजीनियर की दोनों टांगे तोड़ दी गई। उसके बाद से इस फुट ओवरब्रिज को ठीक करने में हर आदमी भयभीत रहता है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *