बल्लभगढ़: खुद को CBI अफसर बताकर फाइनेंसर के दफ्तर से लुटे पैसे और जरुरी कागजात

बल्लभगढ़। खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर दो युवकों ने एक फाइनेंसर के दफ्तर को खंगाला। आरोप है कि दोनों उसके कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात व पैसे ले गए हैं। आरोपियों में से एक फाइनेंसर का पूर्व कर्मचारी था। घटना 19 फरवरी की है। पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज किया है।

सेक्टर-49 स्थित सैनिक कॉलोनी निवासी अंकित सप्रा ने बताया कि उसका इंदिरा फाइनेंसल सर्विस लिमिटेड के नाम से सेक्टर-9 में फाइनेंस का ऑफिस है। उसका ऑफिस पहली मंजिल पर है। ग्राउंड फ्लोर पर हरीश सिंघला मकान मालिक अपने परिवार सहित रहता है। 19 फरवरी को करीब 12.30 बजे मकान मालिक हरीश सिंघला का फोन आया। उन्होंने बताया कि दो व्यक्ति आए हैं जो खुद को सीबीआई के कर्मचारी बता रहे हैं। उनमें से एक व्यक्ति जबरदस्ती उनके ऑफिस में घुस गया है। वह सभी दराजों व अलमारी की तलाशी ले रहे हैं।

Advertisement

सूचना के आधार पर वह तुरंत अपने ऑफिस पहुचा तो उन्होंने देखा कि उन दो व्यक्ति में से एक उसके पास पहले कर्मचारी रहा रौनक राठोर निवासी स्प्रिंग फ्रील्ड कॉलोनी सेक्टर-31 था। उसे देखते ही वह गाली देने लगा। उसके साथ युवक ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। सीबीआई का नाम सुनते ही वह चुप हो गया।

कागजात और पैसे ले गए

आरेाप है कि खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले युवक ने पूरे ऑफिस की तलाशी ली। जाते समय ऑफिस से कुछ कागजात और दराज मे रखे कुछ पैसे लेकर चले गए। तथाकथित सीबीआई अधिकारी ने कहा कि उसके खिलाफ कुछ शिकायतें उनके दफ्तर में आ रही है। वह उसकी छानबीन करने आया है। उन्हें दिल्ली आफिस आने के लिए बोलकर वह निकल गया। उसने अपने स्तर पर छान बीन की तो पता चला कि जो व्यक्ति सीबीआई अधिकारी बनकर आया था, वह नकली था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *