गलत मुकदमे में फंसाने पर एएसआई के खिलाफ केस

होडल। मुंडकटी थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर एएसआई के खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज कर पीड़ित से रिश्वत लेने और उसके परिजनों से अभद्र व्यवहार करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच होडल के डीएसपी सज्जन सिंह कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक आरोपी एएसआई की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।

मुंडकटी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि गांव औरंगाबाद निवासी अरुण कुमार ने अदालत को दी शिकायत में कहा कि पुलिस से सेवानिवृत्त धर्मलाल उनके पड़ोस में रहता है। धर्मलाल व उसके परिवार के लोगों ने 24 मार्च 2018 को उसके साथ मारपीट की थी। आरोप है कि धर्मलाल ने अपने साथी होडल थाने में तैनात एएसआई भरतपाल से सांठगांठ कर 27 मार्च 2018 को अरुण के पिता महेश, भाई यशपाल सहित अन्य दस लोगों को 307 के झूठे मुकदमे में फंसा दिया। आरोप है कि एएसआई भरतलाल ने उसके कुछ परिजनों को रिश्वत लेकर छोड़ा।

Advertisement

पीड़ित से रुपये भी छीने : उटावड चौकी में तबादला होने के बाद एएसआई ने 24 दिसंबर को बुलाया। जहां आरोपी भाई की जमानत की एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने लगा। जेब से 1260 रुपये की नगदी जबरदस्ती छीन ली।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *