भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ डबुआ थाने में मुकद्दमा दर्ज

फरीदाबाद : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहित लागू होने के बावजूद प्रत्याशियों और राजनीतक दल के द्वारा सरकारी संपत्ति पर अनिधिकृत तरीके से विज्ञापन के लिए पोस्टर, बैनर और झंडे लगाए जाने के मामले में डबुआ और सदर बल्लभगढ़ थाना में

सोमवार शाम मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बीजेपी के प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर और ईनेलो के प्रत्याशी सुनील तेवतिया को आरोपी बनाया है।

Advertisement

पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार डबुआ थाना पहुंचकर समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी राजेश परासर ने अपनी शिकायत में बताया है कि आदर्श आचार संहित लागू होने के उपरांत देखा गया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सड़कों, खंभों और इमारतों पर राजनीतिक विज्ञापन लगे हैं।

यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन माना गया और 17 मई को बीजेपी के प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को कारण बताओ नोटिस दिया गया। कृष्णपाल गुर्जर की ओर से नोटिस का कोई जबाव नहीं दिया।

Advertisement

शिकायतकर्ता के अनुसार पाली स्थित बारात घर पर बीजेपी के झंडे लगे पाए गए। लिहाजा डबुआ थाना में संपति विरूपण निवारण अधिनियम, 1989 की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई। डबुआ थना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *