झगड़ा बना व्यक्ति की मौत का कारण

विशाल हत्याकांड में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने 4 आरोपियो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फरीदाबाद। संजय कॉलोनी के रहने वाले विशाल के ब्लाइंड मर्डर मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोड़ा व डीसीपी क्राइम मुकेश मल्हौत्रा के दिशा निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुरेन्द्र श्योराण के मार्ग दर्शन में क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए विशाल ब्लाइंड मर्डर मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में जितेन्द्र उर्फ अनंत, लालतुश ,रविकांत कुमार और नीरज का नाम शामिल है। चारों आरोपी मूल रुप से बिहार के नालंदा जिले के रहन वाले है।

Advertisement

आरोपी जितेन्द्र उर्फ अनंत, रविकांत कुमार और नीरज फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रह रहे थे। आरोपी लालतुश दिल्ली के आजादपुर में रह रहा था।

क्राइम ब्रांच टीम INSP. राकेश कुमार, SI विजय कुमार, SI अमरसिंह, P/SI राम चन्द्र, HC आनंद, HC अजय, सिपाही अनिल कुमार, सिपाही प्रीतम, सिपाही संदीप, सिपाही अजीत, सिपाही विनोद ने मुख्य आरोपी जितेन्द्र और लालतुश को बिहार के गांव रामसंघ से गिरफ्तार किया है

Advertisement

आरोपी के कब्जे से मृतक का फोन भी बरामद किया गया है। दोनो आरोपियो को बिहार में अदालत में पेश करके 72 घंटे के लिए राहदारी (ट्रांजिट) रिमांड पर लिया गया था।

परिवार कि किसी बात को लेकर 10/15 दिन पहले हुआ था झगडा

Advertisement

क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियो को फरीदाबाद के कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियो से खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी जितेन्द्र मृतक विशाल दोनों एक ही मकान में अपने परिवार के साथ किराए पर रहते थे। जितेन्द्र और विशाल में परिवार कि किसी बात को लेकर 10/15 दिन पहले झगडा हो गया था। जिसका बदला लेने के लिए मुख्य आरोपी ने अपने अन्य साथियो को अपने पास बुलाया और मौका देख कर 3 अप्रैल की रात को मृतक के घर में सोतें समय ही चाकू से ताबड तोड हमला कर हत्या की वारदात को अनजाम दिया है।

वरादत का मामला थाना मुजेसर में हत्या की धारा में मामला दर्ज किया गया था। मामले शामिल अन्य दो आरोपी रविकांत और नीरज को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली से गिरफ्तार कर दोनों आरोपियो को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपियों से हत्या में प्रयोग किये गये 3 चाकू व 5 मोबाइल फ़ोन व कपडे बरामद किये गये है। आरोपी नीरज,जितेन्द्र और रविकांत प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते है। आरोपी लालतुश गत्ते के कबाडे का काम करता है। सभी आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके नीमका जेल भेजा गया।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *