वस्त्र व्यापार मंडल की टीम ने अतिक्रमण अभियान की करी तारीफ, कहा-स्वच्छता से स्वस्थ बनेगा बल्लभगढ़


बल्लभगढ़:वस्त्र व्यापार मंडल के बल्लभगढ़ प्रधान संजय गुप्ता ने अपनी टीम व बल्लभगढ़ नगर निगम जॉइंट कमिश्नर अनिल यादव के साथ मिलकर बाजार के दुकानदारो को, और बाजार में खरीदारी करने आये ग्रहको के कूड़ा कचरा डालने के लिए कपड़े के बैग वितरित किए और सभी से निवेदन भी किया कि सभी अपनी दुकानों का व ग्राहकों के द्वारा फैलाये जाना वाला कूड़ा इन्ही बेगो या डस्टबिन में डाले। या फिर अगले दिन की सुबह नगर निगम द्वारा निर्धारित इकोग्रीन की गाड़ियों में डालदें। जिससे सड़क पर कूड़ा नही फैलेगा ओर हमारा शहर सूंदर व साफ दिखाई देगा। यहीं नहीं हमारे बाजार में खरीदारी करने आये ग्रहको को भी बहुत अच्छा लगेगा।

नगर निगम जॉइन्ट कमिश्नर अनिल यादव ने दुकानदारो को बैग वितरण करते हुए बातचीत भी की ओर दुकानदारो द्वारा नालियों की सफाई नगर निगम कर्मचारियों द्वारा ना करने की शिकायत की। शिकायत के जवाद में अनिल यादव ने दुकानदारो को जल्द नालियों को साफ कराने का आश्वासन दिया और तीखे शब्दो मे कहा कि नालियां साफ होने के बाद दुकानदार या कोई अन्य व्यक्ति नालियों में कूड़ा जमा नही करे वरना कूड़ा फैलाने की एवज में उस दुकानदार पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कोविड 19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए दुकानदारो से ओर दुकानों पर आए ग्राहकों से मास्क लगाने के लिए कहा।

Advertisement

बैग वितरण करते हुए संजय गुप्ता ने दुकानदारो से कहा कि जब हमारा बल्लभगढ़ स्वच्छ होगा तभी हमारा बल्लभगढ़ स्वस्थ होगा।प्रशासन के द्वारा जारी इस स्वच्छता अभियान में हम सभी को बढ़ जड़कर हिस्सा लेना चाहिए और 30 व 31 दिसम्बर को स्वच्छ फरीदाबाद की मुहिम को सुनहरी अक्षरो में लिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव व बल्लभगढ़ नगर निगम जॉइंट कमिश्नर अनिल यादव का अतिक्रमण मुक्त व स्वच्छता का अभियान काबिले तारीफ है और वस्त्र व्यापार मंडल की पूरी टीम उनके इन कार्यो के लिए उनको सेल्यूट करती है ।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *