सी एम फ्लाइंग द्वारा फरीदाबाद के 3 पटवार घरों पर पड़ा छापा

पटवार घर अजरौंदा जिला फरीदाबाद।

जगदीश निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा पटवार घर अजरौंदा जिला फरीदाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर पाया गया कि इस पटवार घर में कुल 3 पटवार व 1 कानूनगो नियुक्त है। जिनमें श्री दलबीर सिंह कानूनगो व श्री प्रतीक मंगला, श्री बलराज सिंह व श्री किशन पाल पटवारी है। इन सभी की हाज़री चैक करने पर कार्यालय में उपस्थित नही मिले। इस संबंध में तहसील कार्यालय में पूछताछ करने पर पाया गया कोर्ट, ग्रीवेंस कमेटी की मिटिंग व नोटिस तामील कराने के लिए इलाका में गये हुये है। तथा बलराज पटवारी ने बतलाया कि वह बिमार है लेकिन उसका छुटटी का प्रार्थना पत्र नही मिल सका।
समस्याऐं:- मौका पर मौजूद व्यक्तियों ने बतलाया कि पटवारी समय पर नहीं मिलते जिस कारण उन्हे अपने मुटेशन चढवाने के लिए पटवारियों के बार-2 चक्कर लगाने पडते हैं।

Advertisement

पटवार घर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद।

दूसरी कार्यवाही में राजेंद्र कुमार उप निरीक्षक द्वारा पटवार घर बल्लभगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री आदेश पटवारी हल्का बल्लभगढ़ कार्यालय में उपस्थित मिले। उनके अतिरिक्त पूछताछ पर पाया कि पटवार घर बल्लभगढ़ में 6 पटवारी नियुक्त है। उक्त सभी 6 पटवारी आज विभागीय कार्य के संबंध में लघु सचिवालय सेक्टर 12 फरीदाबाद में जाने पाए गए।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान पटवार घर बल्लभगढ़ में अपने निजी काम से आए व्यक्तियों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उन्हें आने हल्का पटवारी से कोई शिकायत नही है लेकिन राजस्व पटवारियों आये दिन कही न कहीं ड्यूटी लगी रहती है। इस बात का आम लोगो को पता नही रहता। जब वे पटवार घर अपने काम से आते तब मालूम पड़ता है कि आज हल्का पटवारी की ड्यूटी किसी अन्य काम मे लगी हुई है। जिससे आम नागरिकों को परेशानी करना पड़ता है।

तहसील कार्यालय गौंछी जिला फरीदाबाद।

Advertisement

तीसरी टीम में शिव कुमार सहायक उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह.) फरीदाबाद द्वारा श्री करण सिहॅ नायब तहसीलदार एवं डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ तहसील कार्यालय गोंछि के अधिकारी/कर्मचारियों की हाज़री चैक की गई। चौकिंग के दौरान कार्यालय में कुल 9 कर्मचारियों नियुक्त पाए गए व सभी हाजिर मिले। डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा तहसील कार्यालय में अपने-2 काम के लिये आये लोगों से पूछताछ की व उनकी समस्यायें सुनी गई। ज्यादातर लोगों ने रिश्वत मांगने और जमीन से संबंधित म्युटेशन समय पर दर्ज न करने बारे शिकायत की है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *