पैरालंपिक के विजेता खिलाडिय़ों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन

बुधवार को शहर में पैरालंपिक के विजेता खिलाडिय़ों का अभिनंदन समारोह का आयोजित किया गया, जिसका संचालन सक्षम उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज हंस द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पिस्टल शूटर माधवी हंस तथा टोक्यो 2020 पैरालंपिक के रजत पदक (50 मीटर पिस्टल) एवं कांस्य पदक (10 मीटर एयर पिस्टल) पदक विजेता सिंहराज अधाना थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहा फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं दिल्ली राज्य की भाजपा प्रवक्ता नेहा शालिनी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ध्यानचंद अवार्डी नेत्रपाल पहलवान ने की। कार्यक्रम में पैरा शूटिंग अध्यक्ष एवं मुख्य कोच जयप्रकाश नौटियाल, भारतीय पैरा शूटिंग टीम के राष्ट्रीय कोच सुभाष राणा, टोनी पहलवान, सुनील कुमार, मोहित तथा सरजू आहूजा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोजकों द्वारा खिलाडिय़ों का फूल मालाओं व गुलदस्ते भेंट कर स्वागत-सत्कार किया गया।

Advertisement

खिलाडिय़ों की उपलब्धियां देश में एक नई खेल संस्कृति का निर्माण करेंगी

पिस्टल शूटर माधवी हंस ने कहा कि ये पैरालंपिक खेल बड़ी असामान्य परिस्थितियों में आयोजित किए गए। खिलाडिय़ों पर अनेक प्रकार के बंधन थे। दर्शक न होने की वजह से स्टेडियम प्राय: खाली थे। लंबे समय तक स्टेडियम बंद रहने के कारण खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण बाधित हुआ था। ऐसी असामान्य परिस्थितियों में खिलाडिय़ों की ये उपलब्धियां और भी अधिक शानदार हैं। पैरालंपिक में खिलाडिय़ों की उपलब्धियां देश में एक नई खेल संस्कृति का निर्माण करेंगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के ओलंपिक और पैरालंपिक में भारतीय दल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जिनमें हरियाणा राज्य ही नहीं बल्कि फरीदाबाद जिले के खिलाडिय़ों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

वहीं नेहा शालिनी ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि समाज में खेल की संस्कृति विकसित करनी जरुरी है। उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या युवा है और देश में विश्व का मार्गदर्शन करने का सामथ्र्य है, इसलिए युवाओं को इन खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में खेलों को अवश्य अपनाना चाहिए।

Advertisement

पैरालिंपिक खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत

इस अवसर पर ध्यानचंद अवार्डी नेत्रपाल पहलवान तथा टोनी पहलवान ने कहा कि यह पैरालिंपिक खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सभी को इन खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे जिंदगी में चुनौतियों से लड़ कर अपनी प्रतिभा के बल पर एक सफल मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को खेलों का हब माना जाता है और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *