क्राइम ब्रांच ने दो अवैध नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फरीदाबाद- डीसीपी क्राईम नरेद्र कादियान ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के दिए निर्देश पर क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हरबीर और बृजेश उर्फ फौजी को थाना मुजेसरक्षेत्र से काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी हरबीर उत्तर प्रदेश के गांव मिलकपुर जिला सिकंदराबाद हाल जीवन नगर पार्ट, मुजेसर और बृजेश उर्फ फौजी उत्तर प्रदेश के गांव ओबरा जिला आजमगढ़ हाल संजय कॉलोनी मुजेसर फरीदाबाद के रहने वाले है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी हरबीर और बृजेश उर्फ फौजी को 1.155 किलोग्राम गांजा पत्ती सहित थाना मुजेसरक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे किसी महिला से गांजा पत्ती खरीदकर लाते है जो गांजा पत्ती को मोटरसाईकिल की सहायता से आने-जाने वाले लोगो को पूडिया बनाकर बेच देते है। आरोपी 8-9 महिने से गांजा पत्ती बेच रहे है। आरोपियो से मौके पर 1.155 किलोग्राम गांजा पत्ती और 4380 रुपए नगद बरामद किए है। आरोपियो ने बताया कि आरोपी मच्छी मार्कीट में गांजा पत्ती बेचते है। मच्छी मार्किट से पुलिस ने आरोपी आशीष और मृत्क लाला की मां को गांजा पत्ती बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुके है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *