फरीदाबाद: विदेश से लौटे 400 नागरिक पर प्रशासन की कड़ी निगरानी

फरीदाबाद। कोरोना के नए वेरियंट ‘ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से यात्रा करके जिले में पहुंच रहे लोगों की निगरानी शुरू कर दी है। दो दिन में 410 लोग विदेश की यात्रा करके जिले में आए हैं। उनमें से 60 लोगों से स्वास्थ्य विभाग की संपर्क कर चुकी है। इनकी एयरपोर्ट पर कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ने उनको एक सप्ताह के लिए होमआइसोलेशन में रहने को कहा है। एक सप्ताह बाद उनकी दोबारा कोरोना जांच की जाएगी। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनका होमआईसोलेशन पूरा हो जाएगा। इनके अलावा बाकी लोगों से भी स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क करने में जुटी हुई है।

जांच में सहयोग नही करने पर होगी कार्रवाई

Advertisement

कोरोना के नए वेरियंट ‘ओमीक्रोन के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग इस बार शुरू से ही सख्त कदम उठाने के मूड में है। जो लोग सहयोग नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता का कहना है कि विदेश यात्रा करके लौट रहे लोगों के घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क कर रही है, लेकिन ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि कई लोग घर पर नही मिल रहे हैं। इसी प्रकार घर जाकर कोरोना की वैक्सीन लगा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी कई जगह लोगों का सहयोग नही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग नही करेंगे तो फिर ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *