कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए जूटा फरीदाबाद प्रशासन

फरीदाबाद। दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मरीज मिलने के बाद हरियाणा सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा में जुट गई है। इसी कड़ी में जिला फरीदाबाद की तैयारियों की समीक्षा मंगलवार सुबह की जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की उपनिदेशक सोमवार शाम को जिला फरीदाबाद पहुंची। सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने इसकी पुष्टि की।

गौरतलब है कि नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में कोरोना के नए वेरिएंट के बाद केन्द्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट कर दिया था। सभी को कोरोना की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ कोरोना के टीकाकरण ओर कोरोना की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा विदेश से आने वाले यात्रियों को एक सप्ताह के लिए होमआइसोलेशन में रखने के बाद उनकी दोबारा कोरोना जांच करने के लिए कहा गया।

Advertisement

बहरहाल, जिला स्वास्थ्य विभाग ने सरकार की नई गाइडलाइंस पर काम शुरू कर दिया है। कोरोना की जांच करीब दोगुना बढ़ा दी है। टीकाकरण की व्यवस्था में बदलाव करते हुए कोरोना के कोविशील्ड टीके की जगह कोवेक्सीन लगाई जा रही है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. राम भगत के मुताबिक विदेश से आये लोगों की एक सप्ताह पूरा होने पर कोरोना जांच की जा रही है। अभी तक सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *