Faridabad: केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में लगा आरोप- नगर निगम से गायब हो गए ढाई करोड़ के बिल

फरीदाबाद। ठेकेदारों ने नगर निगम की अकाउंट ब्रांच से ढाई करोड़ रुपये का बिल गायब होने का आरोप लगाया है। गुरुवार देर शाम केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (KrishnaPal Gurjar) के समक्ष ठेकेदार ने कहा कि, उन्हें 5 करोड़ रुपये का भुगतान मिलना था, लेकिन ढाई करोड़ का ही हुआ, जबकि ढाई करोड़ के बिल अकाउंट ब्रांच से गायब हो गए। ठेकेदार के इस आरोप का नगर निगम अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था। सूत्रों के अनुसार, ये आरोप चंद्रा कंस्ट्रक्शन की ओर से लगाए। दूसरी तरफ बिना ऐलोकेशन के ही इंजीनियर ठेकेदारों से काम करा रहे हैं। इस पर संज्ञान लेने के लिए कहा।

कैबिनेट मंत्री ने जताई नाराजगी

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में की गई। इसमें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma),निगम कमिश्नर यशपाल यादव सहित तमाम निगम अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम के ठेकेदार भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में मंत्री मूलचंद शर्मा ने टूटी सड़कों को लेकर नाराजगी जताई। कहा, शहर की सभी सड़के टूटी हुई हैं। इससे से धूल उड़ रही है। विकास कार्यों को लेकर निगम अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। जिस पर निगम की इंजीनियरिंग ब्रांच की ओर से कहा गया कि, टूटी सड़कों को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। निगम आयुक्त ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि, ठेकेदारों को 70 करोड़ का भुगतान दे दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द काम शुरू हो जाएगा।

Advertisement

बैठक में यह भी सामने आया है कि जिसमें ठेकेदार से बड़खल विधानसभा क्षेत्र में बिना एलोकेशन ही काम करवा दिया गया। एलोकेशन नहीं होने पर अब ठेकेदार का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस मामले को लेकर भी कैबिनेट मंत्री नाराज नजर आए। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि, ठेकेदार के भुगतान को लेकर वह खुद मुख्यमंत्री से बात करेंगे, ताकि सभी ठेकेदारों का भुगतान जल्द से जल्द हो सके।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *