कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए लगवाएं वैक्सीन- मनमोहन गर्ग

फरीदाबाद। सेक्टर 17 स्थित एकता पार्क में डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र एवं भारत सेवा प्रतिष्ठान ने हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बच्चों एवं सीनियर सिटीजन के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। इसका उद्घाटन करते हुए डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने कहा कि सभी को वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य ही लेनी चाहिए और बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज भी उपलब्ध है। इन सभी डोज को समय पर लेकर कोरोना को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करें।

डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने  कहा कि इतनी बड़ी महामारी पर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में नियंत्रण पा लिया है। अब कोरोना के बहुत कम मामले आ रहे हैं लेकिन जब तक इस पूरी तरह से नियंत्रण न हो जाए और बच्चे बच्चे को डोज लगने तक कोई ढिलाई नहीं बरतनी है। गर्ग ने कहा कि भारत सेवा प्रतिष्ठान ने विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर बड़ा अच्छा काम किया है। आज के कैंप में कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों प्रकार की डोज लगाई गईं।

Advertisement

डिप्टी मेयर ने कहा कि सीनियर सिटीजन वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के नौ महीने बाद बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। इससे वह खुद के साथ साथ अपने परिवार एवं समाज की रक्षा में भी सहयोग कर सकेंगे। जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। कैंप के आयोजन में स्थानीय सेक्टर 17 रेजिडेंट वेलफेयर काउंसिल के सदस्यों का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर अरूण वालिया, सेक्टर 17 आरडब्ल्यूसी के महासचिव सतीश कौशिक, आर के जैन, सुभाष कटारिया आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *