गीता जयंती महोत्सव MLA नयनपाल रावत ने कलाकारों का किया 22 हजार रुपये से सम्मान

फरीदाबाद, 13 दिसम्बर। अंतर्राष्ट्रीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भी कलाकारों ने समा बांधा। इनमें राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद की छात्राओं द्वारा हरियाणवी डांस की गई। मत छेड़ बालम मेरी चुंदड़ी न हो ज्यागी तकरार जलै जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाकर उनका हार्दिक स्वागत किया।

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर तगा की छात्राओं ने भी हरियाणवी डांस हो नणदी के बीरा के गीत पर का समा बांध कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रोफेसर राजकुमार तेवतिया की पार्टी ने व्रजभूमि पर आधारित लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तो कन्वेंशन हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Advertisement

 पब्लिक रिलेशन विभाग के लीडर भजन पार्टी धर्मवीर सिंह ने श्रीकृष्ण अर्जुन संवाद की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। अभिषेक की टीम ने भारत नाटम् बीन वंदना की प्रस्तुति दी तो दर्शकों की सीटों से हाल गूंज उठा।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *