सूरजकुंड में होने हाफ मैराथन को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

फरीदाबाद : 3 मार्च 2024 को सूरजकुण्ड मे होने जा रही हाफ मैराथन में करीब 1लाख प्रतिभागी हिस्सा लेंगे है, उक्त मैराथन को माननीय मुख्यमन्त्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया जाएगा।

मैराथन दौड में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों से निवेदन किया जाता है कि :-

Advertisement

(1) हाफ मैराथन दौड (21.2 कि०मी०) में भाग लेने वाले प्रतिभागी सुबह 5 बजे तक सुरजकुण्ड पहुंचने का प्रयास करे, ताकि किट कलेक्शन वार्मअप व मैराथन से सम्बन्धित प्रकिया समय पर पूर्ण की जा सके।

(2) इसी प्रकार 5 और 10 कि०मी० की दौड के प्रतिभागियों से भी निवेदन है कि वे भी सुबह 5:30 बजे तक सूरजकुण्ड पहुंचने का प्रयास करे, ताकि किसी प्रतिभागी को प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Advertisement

इसके साथ ही आमजन को सूचित किया जाता है नीचे दर्शाये गये रूट मैप अनुसार मैराथन का मार्ग रहेगा। मैराथन के दौरान दर्शाये गये रूट पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। असुविधा से बचने एंव अपने गन्तव्य पर जाने के लिए अन्य वैक्लपिक मार्ग का प्रयोग करें:-

(अ) 21.2 कि0मी0 हाफ मैराथन (शुरू होने का समय सुबह 6 बजे) सूरजकुण्ड आयोजन स्थल से शुरू होकर एन०एच०पी०सी० कालोनी, मानव रचना इंस्टीट्यूट, श्री सिद्धाता आश्रम, जिमखाना कल्ब अनखीर गौल चक्कर से बांये मुड कर सैक्टर 21 सी और सैक्टर-46 डिवाईडिंग रोड से मार्बल मार्केट से बडखल अनखीर रोड से सैक्टर-21डी मार्केट होते हुए वापिस सूरजकुण्ड आयोजन स्थल पर खत्म होगी।

Advertisement

(ब) 10 कि0मी0 की दौड (शुरू होने का समय सुबह 7 बजे) सूरजकुण्ड आयोजन स्थल से शुरू होकर एन०एच०पी०सी० कालोनी, अनंगपुर चौक, मानव रचना इंस्टीटेंयूट, एम०वी० एन० कट से यु-टर्न लेकर वापिस आयोजन स्थल पर खत्म होगी।

(स) 3. 5. कि०मी० फन दौड (शुरू होने का समय सुबह 7:15 बजे) सुरजकुण्ड आयोजन स्थल से शुरू होकर एन०एच०पी०सी० कालोनी कट से यु-टर्न लेकर वापिस आयोजन स्थल पर खत्म होगी।

Advertisement

मैंराथन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहेगी। हर चौक चौराहे कट पर ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस भी तैनात रहेगी।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *