अवैध रूप से चल रही दो डाइंग यूनिट पर पड़ा छापा

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि डबुआ पाली रोड इलाका थाना डबुआ में दो डाइंग यूनिट अवैध रूप से चल रही है, जिन्होंने प्रदूषण विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया हुआ है।

उपरोक्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के राजेंद्र कुमार उप निरीक्षक, बृजेश कुमार व प्रभु दयाल प्रधान सिपाही द्वारा श्री ओमवीर सिंह एस.डी.ओ. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड फरीदाबाद तथा श्री रविंद्र सिंह JE DHBVN सब डिवीज़न, पाली की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त दोनों डाइंग यूनिटों को चेक किया गया। निरीक्षण पर पाया गया कि M/s JKM टैक्सटाइल प्लॉट नंबर 4 तथा M/s शंकर डाइंग डबुआ पाली रोड द्वारा प्रदूषण विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया हुआ है।

Advertisement

इनके द्वारा लकड़ी का उपयोग करके भटिया चलाई जाती मिली तथा कपड़े की रंगाई के लिए पानी का उपयोग करके सिविर लाइन में डाला जाता मिला। इस संबंध में श्री ओमवीर सिंह एस.डी.ओ. पोलूशन कंट्रोल बोर्ड फरीदाबाद द्वारा दोनों डाइंग यूनिटों मौका पर ही नोटिस जारी गया है। तदोपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त श्री रविंद्र सिंह JE DHBVN Sub Divn. पाली द्वारा निरीक्षण करने पर पाया गया कि इन दोनों यूनिटों में वैध LT कनेक्शन लगा हुआ है। बिजली उपयोग में कोई अनियमितता नहीं की जानी पाई गई।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *