सेक्टर-56 ए की टूटी सड़कों से हो सकता है बड़ा हादसा, शिकायतों के बावजूद कोई असर नहीं

बल्लभगढ़। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बसाए गए सेक्टर-56 ए लोग पिछले काफी समय से मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी परेशान है।

सेक्टरवासियों का आरोप है कि पानी, सीवर व सड़क जैसी सुविधाओं को लेकर अनेकों बार हुडा के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सेक्टरवासियों का कहना है कि सेक्टर की 60 फुट की दोनेां सड़कें पूरी तरह बदहाल है। सड़क जगह-जगह से टूटी पड़ी है। कई जगह गहरे-गहरे गड्ढे हो रहे हैं। इस कारण सेक्टरवासियों को आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सीवर व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।

Advertisement

सीवर जाम होने से जगह-जगह सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है। सीवर की लाइनें मुख्य लाइन से जुडी नहीं है। जिस कारण घरों में रहना भी दुष्वार हो रहा है। सेक्टरवासियों का कहना है कि पीने का पानी खारा आ रहा है। जिसे मुंह से भी लगाना दुष्वार हो रहा है। इस कारण पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। बहराल, सेक्टरवासियों का कहना है कि पिछले काफी समय से समस्याओं को लेकर हुडा के अधिकारियों से शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

आरडब्ल्यूए प्रधान, बी.डी.शर्मा : सेक्टर-56 ए की जनसमस्याएं दिनों-दिन बढ़ रही है। खासकर पानी, सड़क व सीवर की समस्याओं से लोग बेहद परेशान है। अधिकारी सुनने के बाद भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

Advertisement

विनोद त्यागी, उपप्रधान : हुडा प्रशासन सेक्टर-56 ए लोगों के साथ सौतेला जैसा व्यवहार कर रहा है। बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। परेशानी दिनों-दिन बढ़ रही है।

गीता चौधरी, उपप्रधान : सड़क व पानी की समस्या ने तो बुरा हाल कर दिया है। कब तक पानी खरीदें और कब तक गड्ढे वालों की सड़क पर चले। इतना ही नही इन बदहाल सड़कों पर दुर्घटना भी आए दिन होती रहती है।

Advertisement

सेक्टर-56ए की मुख्य सड़क बनी हुई है। कहीं थोडी बहुत कमी है तो उसे दिखवा लिया जाएगा। सीवर भी ठीक है और कहीं से बंद है तो उसे खुलवा देंगे। पीने के पानी की समस्या सेक्टर में नही है। बावजूद इसके चैक करा लिया जाएगा।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *