न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

समाजसेवी मनोज गोयल एवं भरतवंशी मदनलाल राजपूत कोरोना योद्धा के रूप में हुए सम्मानित

फरीदाबाद  माननीय न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने न्यायिक परिसर में कोरोना को योद्धाओं के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मनोज गोयल और भरतवंशी राजपूत दर्जी समाज से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल भरतवंशी राजपूत को सम्मानित किया।

इन समाजसेवियों ने कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद मुसाफिरों और निर्धन असहाय परिवारों की विभिन्न स्तर पर सहायता की।

Advertisement

 वरिष्ठ समाजसेवी मनोज गोयल ने अपने निवास पर कोरोना काल के दौरान प्रति दिन जरूरतमंदों को पका हुआ खाना पैक कर वितरण करने की प्रक्रिया निरंतर जारी रही इस प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के नियमों की अनु पालना कराने में भी अहम भूमिका रही रसोई घर पर खाना वितरण प्रक्रिया के दौरान जरूरतमंदों को फेस मास्क भी वितरण करते रहे और वर्तमान स्थिति में कोविड-19 के नियमों की अनु पालना कराने में स्वास्थ विभाग की टीम के साथ वैक्सीनेशन शिविरों में श्रमदान कर रहे हैं और वैक्सीनेशन शिविरों की व्यवस्था को सुचारू रूप देने में भूमिका अदा कर रहे हैं।

जनहित की भी समस्याओं को लेकर गंभीर

समाजसेवी मनोज गोयल की विचारधारा और कार्यशैली निर्धन असहाय जरूरतमंदों की सहायता करना ही परम कर्तव्य समझ कर सेवा कर रहे हैं समाजसेवी मनोज गोयल जनहित की भी समस्याओं को लेकर गंभीर रहे हैं चाहे वह सीवर लाइन का मामला हो या पेयजल का व्यवस्था या अन्य किसी पीड़ित जरूरतमंद की सहायता करने में भूमिका अदा कर रहे है।

Advertisement

समाजसेवी मदनलाल भरतवंशी राजपूत दर्जी समाज के संयुक्त तत्वाधान में गरीब निर्धन असहाय परिवारों की बेटियों की शादी रीति रिवाज के अनुसार भिन्न-भिन्न समय मैं करवाते रहे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल भरतवंशी राजपूत के नेतृत्व में मुख्य रूप से कार्यकर्ता श्यामबीर भरतवंशी

शशिकांत भरतवंशी हरिओम भरतवंशी चंदरभान भरतवंशी चरण पाल भरतवंशी के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी विभिन्न स्तर पर भरतवंशी राजपूत दर्जी समाज फरीदाबाद द्वारा जरूरतमंदों की सहायता और जनहित में सेवा दे रहे हैं।

Advertisement

इसलिए वरिष्ठ समाजसेवी मनोज गोयल और भरतवंशी मदनलाल राजपूत जैसे कर्मठ जुझारू जनहित के सिपाहियों को न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने प्रशंसनीय सेवाओं के आधार पर इन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *