YMCA में मीडिया विभाग द्वारा हिन्दी दिवस पर साहित्य संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फरीदाबाद, 14 सितम्बर – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के मीडिया विभाग द्वारा हिन्दी दिवस पर  मेरी पहचान हिंदी साहित्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी भाषा की महत्ता व आवश्यकता को केंद्र में रखकर मिडिया विभाग के विद्यार्थियो द्वारा भाषण व काव्यपाठ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवम लेखिका श्रीमती जयमाला तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की कविता का वाचन कर विद्यार्थियों में हिंदी भाषा की प्रचुरता को प्रसारित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की हिंदी भाषा का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है। हिंदी भाषा जनसंपर्क की सबसे बड़ी भाषा है। इस लिए हमें हिंदी को बोलते हुए भी उतना ही गौरव महसूस होना चाहिए जितना की हम अंग्रेजी भाषा को बोलते हुए करते हैं।

Advertisement

कार्यक्रम में श्रोताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मति जयमाला तोमर जी ने वैश्विक स्तर पर हिंदी के प्रभाव का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने हिंदी को लेकर अपनी मौलिक रचनाओं को भी विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम के दौरान विभाग के विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी के उत्थान को लेकर विभिन्न प्रकार की कविताएं, भाषण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन साहिल कौशिक व महक माहेश्वरी द्वारा किया तथा समन्वय डा सुधीर नाथल द्वारा किया गया।
000

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *