मंत्री मूलचन्द शर्मा ने राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर दी श्रद्धांजलि

हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के शहीद राजा नाहर सिंह पार्क बल्लभगढ़ में 1857 के महान क्रांतिकारी शहीद राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर शहीदी स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं हवन यज्ञ में आहुति दीं, इस मौके पर एसडीएम त्रिलोकचंद, जाट जाट समिति से जुड़े नेता सतवीर डागर, रिछपाल लाम्बा,पार्षद अवतार सारंग, लखन बैनीवाल, प्रेम खट्टर, दयाचंद यादव सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

परिवहन मंत्री ने कहा शहीदों की देश भक्ति और उनके बलिदान के कारण ही हमारा देश खुली हवा में सांस ले रहा है उन्होंने की 1857 की क्रांतिकारी रहे हमारे बल्लबगढ की आन बान शान शहीद राजा नाहर सिंह  के बलिदान की गाथा पूरे देश मे गाई जाती है। देश के नोजवान उनकी बलिदान की कहानी से देश प्रेम की प्रेरणा लेते है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *