विधायक सीमा त्रिखा ने किया नये फीडर का शुभारंभ, अब नहीं रहेगा बिजली संकट

फरीदाबाद, 22 अक्टूबर। बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भांकरी से भांकरी चौक से औद्योगिक क्षेत्र तक के रिहायशी क्षेत्र, अचीवर सोसायटी, आईपी-2, आईपी-3 तथा 12 एवेन्यू के निवासियों को बिजली की समस्या से नहीं जूझना होगा। स्थानीय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने इन सब सोसाइटीज और गांव वासियों को दीपावली का बड़ा तोहफा देते हुए आज 55 लाख रुपए की लागत से बने नये फीडर का शुभारंभ किया।

इस नये फीडर के शुरू हो जाने से यहां के 6500 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अब बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा और उन्हें पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी। इस फीडर के बन जाने से यहां के लोगों की करीब 20-22 साल पुरानी मांग पूरी हो गई है।
इस अवसर पर आज गांव भांकरी व सोसायटीज के लोगों ने पाली बिजली सब-स्टेशन पर पहुंचकर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया।

Advertisement

वहीं लोगों का आभार जताते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि बडखल विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और उनका सदैव यही प्रयास रहा है कि इस क्षेत्र के लोगों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध हों और इसी को लेकर वह प्रयासरत रहती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद व केंद्रीय राज्यमंत्री तथा स्थानीय सांसद श्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से क्षेत्र के विकास तेज गति से चल रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते विकास का जो पहिया थमा था, अब वह फिर से तेजी से घूमने लगा है।

इस अवसर पर समाजसेवी प्रवीण चौधरी ने कहा कि विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के प्रयासों से बडखल क्षेत्र का समुचित विकास किया जा रहा है, बिजली, पानी, सडक़ व सीवरेज जैसे मुद्दों पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है, यही कारण है कि आज विकास के मामले में बडखल क्षेत्र की सूरत बदल गई है। प्रवीण चौधरी व अन्य लोगों ने विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताते हुए कहा कि वह निस्वार्थ भाव से क्षेत्र में समान विकास करवा रही है, जिसके लिए वह सदैव उनके आभारी रहेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर बालेंद्र कम्बोज प्रधान, सुरेंद्र कौल प्रधान, धीरज सरपंच, चौधरी करतार सिंह, महेंद्र नंबरदार, अशोक काला, बलराज फागना, यशपाल नागर, पीडी शर्मा तथा राजीव छिब्बर आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *