NIT 86 से MLA नीरज शर्मा ने इलाहाबाद में दी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि

इलाहाबाद : देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 27 फरवरी को पुण्यतिथि है। जिसके मद्देनजर एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा ने इलाहाबाद में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के लिए दिए गए उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

विधायक ने चंद्रशेखर आजाद की शहादत को नमन करते हुए कहा कि जंगे आजादी में अहम योगदान निभाने वाले चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजी हुकूमत के आगे नतमस्तक होने के बजाय खुद को गोली मारने का फैसला किया और अमर हो गए। आज हम जिस आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, उसमें चंद्रशेखर आजाद का अहम योगदान रहा है। उन्होंने आगे बताया कि अपने मजबूत इरादों के चलते चंद्रशेखर आजाद क्रांति के प्रणेता बन गए थे और अपनी कुशल और आक्रामक रणनीति से उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को घुटनों पर ला कर रख दिया था।

Advertisement

साथ ही विधायक ने इस दौरान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए यह भी बताया कि आजाद महज 15 साल की उम्र में गांधी जी के असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए थे। उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अदालत में पेशी के दौरान जब जज ने उनका नाम पूछा, तब उन्होंने अपना नाम आजाद बताया था। यही नहीं आजाद ने अपने पिता का नाम स्वतंत्रता और घर का पता भी जेल बताया था। उनके जवाब से नाराज जज ने उन्हें 15 कोड़ों की सजा सुनाई थी जिसपर आजाद हर कोड़े पर वंदे मातरम और महात्मा गांधी की जय कहते रहे। विधायक ने कहा कि हम सबको आजाद के जीवन से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करना चाहिए।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *