अगले साल मार्च में पूरा हो जाएगा पलवल का फ्लाईओवर

फरीदाबाद। नए साल में जिले में चल रहीं कई परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी। इससे लोगों की काफी सुविधा मिलेंगी। सबसे अहम पलवल में हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर मार्च माह में पूरा हो जाएगा।

एनएचएआई ने फ्लाईओवर को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर सन 2021 रखा था । लेकिन यह फ्लाईओवर दिसंबर तक पूरा नहीं हो पाएगा। अब एनएचएआई ने पूरा करने का लक्ष्य मार्च सन 2022 रखा है। फ्लाईओवर के बनने से पलवल जाम मुक्त हो जाएगा। इस फ़्लाईओवर पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।

Advertisement

जनवरी तक पूरा हो जाएगा सेक्टर-तीन-आठ का पुल: गुरुग्राम नहर पर सेक्टर-तीन-आठ पुल का निर्माण कार्य करीब पांच माह पहले शुरू हुआ था। इस पुल के निर्माण कार्य पर करीब छह करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इस पुल के निर्माण कार्य के जनवरी माह में पूरा होने की उम्मीद है। इस पुल के बनने से दो लाख लोगों को फायदा होगा।

सेक्टर-37, सेक्टर–21डी का पुल: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड का सेक्टर-37 में 66केवी का बिजलीघर तैयार हो जाएगा। इस बिजलीघर के बनने से पल्ला इलाके में रहने वाले करीब दो लाख लोगों को फायदा होगा। इस बिजलीघर पर करीब 19 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इसी तरह सेक्टर-21डी में बिजलीघर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बनने से सेक्टर-21डी एसजीएम नगर आदि इलाके को फायदा होगा।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *