कांग्रेस नेत्रियों का झगड़ा, कल रहेगी वकीलों कि हड़ताल

कांग्रेस नेत्रियों का झगड़ा, वकीलों ने कल हड़ताल का फ़ैसला किया 

कांग्रेस की महिला नेत्रियों के बीच का विवाद फ़िलहाल सुलझता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है एआईसीसी मेम्बर और नैशनल सेक्रेटरी यूथ कांग्रेस, पराग शर्मा और फ़रीदाबाद महिला कांग्रेस की ज़िला अध्यक्ष जया शर्मा के बीच शुरू हुआ विवाद 10 दिन बीतने के बाद भी सुलझा नहीं है, उल्टा बीतते समय के साथ और तल्ख़ होता जा रहा है। सोमवार को फ़रीदाबाद बार ने हड़ताल का आह्वान किया है, रोहतक से भी हड़ताल के आह्वान की खबर है। 

17 अगस्त को दोनों महिला नेत्रियाँ फ़रीदाबाद बार रूम में मिलीं थीं और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना सेंट्रल में शिकायतें दर्ज कराई थीं, एडवोकेट पराग शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने दिनांक 23 अगस्त को जया शर्मा के ख़िलाफ़ 345/2023 एफ़आईआर दर्ज की थी। जिसमें पराग ने आरोप लगाया था कि बार रूम में जया शर्मा ने उस समय आकर उनके साथ मारपीट की और सिर पर गिलास दे मारा जब वह वहाँ अपनी साथी महिला वकीलों के साथ बैठी बातचीत कर रही थीं, 

Advertisement
जया ने भी लगाए गम्भीर आरोप

 जया शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने 25 अगस्त को पराग शर्मा के ख़िलाफ़ 347/2023 नम्बर एफ़आईआर दर्ज कर ली। जिसमें जया शर्मा ने आरोप लगाया था कि पराग शर्मा ने जया शर्मा की बेटी के एक मामले में समझौता करने का दबाव डाला था और अपनी महिला वकील साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मार पीट की थी।साथ ही कान की बाली और गले की चेन भी लूट ली थी।

इस मामले में जया शर्मा ने 19 अगस्त को नींद की गोलियाँ खा ली थीं और उन्हें पुलिस ने एशियन अस्पताल में भर्ती करवाया था ।

Advertisement

एडवोकेट पराग शर्मा मामले को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार को हड़ताल का आह्वान किया है , खबर है कि रोहतक बार ने भी स्ट्राइक कॉल की है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेसी नेत्रियों की यह लड़ाई जिसे लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा लगातार चुस्कियां ले रही है कब तक चलेगी और इसका क्या परिणाम निकलेगा।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *