धोखाधड़ी मामले का आरोपित पीयूष ग्रुप का चेयरमैन अनिल गोयल को कोर्ट में पेशी के दौरान आया हार्टअटैक , मौत

फरीदाबाद, 18 अक्टूबर: पीयूष ग्रुप के चेयरमैन अनिल गोयल की मौत के साथ नीमका जेल की सलाखों के पीछे चल रहे गोयल परिवार का आज एक और अध्याय समाप्त हो गया। अनिल गोयल को आज जिला अदालत में पेशी पर लाया गया था जहां हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। इससे पहले अनिल गोयल के छोटे बेटे करीब 38 वर्षीय पुनीत गोयल की भी अप्रैल-2021 में मौत हो चुकी है जबकि बड़ा बेटा अमित गोयल अभी भी नीमका जेल की सलाखों के पीछे है।

ध्यान रहे कि पीयूष ग्रुप का सारा हिसाब-किताब पुनीत गोयल ही संभालता था तथा उसे ही निवेशकों से ली गई रकम और कानूनी किताबों/पचड़ों की जानकारी थी। पुनीत गोयल की मौत के बाद से दोनों बाप-बेटे अनिल गोयल और अमित गोयल अंदर से टूट से गए थे और अब अनिल गोयल का आज हार्ट अटैक से निधन हो जाने के बाद उन लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं जिन्होंने अपने खून-पसीने की कमाई ब्याज सहित इनके पास निवेश कर रखी थी।

Advertisement

बता दें कि लोगों के खून-पसीने की कमाई को हड़पने के आरोपी पीयूष ग्रुप के चेयरमैन अनिल गोयल को आज से ठीक छ: महीने पहले 17 अप्रैल को फरीदाबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मेरठ से गिरफ्तार किया था। जहां से कोर्ट से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उसे नीमका जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया था।

ईओडब्ल्यूू के मुताबिक उस समय पीयूष ग्रुप के चेयरमैन अनिल गोयल के खिलाफ 28 मुकदमें दर्ज थे जिनमें से ये किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं हुआ था बल्कि कई केसों में पीओ/भगौड़ा चल रहा था।

Advertisement

बता दें कि एसआरएस, पीयूष आदि शहर के कई नामचीन बिल्डरों ने लोगों के खून-पसीने की कमाई को उन्हें मोटे ब्याज और निवेश का लालच देकर हड़प लिया था। इस मामले में पुलिस एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल, डॉयरेक्टर नानक चंद तायल, विनोद गर्ग उर्फ मामा आदि तथा पीयूष ग्रुप के अमित गोयल और पुनीत गोयल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है जोकि पिछले कई सालों से नीमका जेल में बंद हैं। इनमें से विनोद गर्ग उर्फ मामा तो फिलहाल जमानत पर है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *