सिरसा में आज किसान हाईवे जाम करेंगे

हरियाणा के सिरसा जिले में किसान आज बीमा क्लेम को लेकर हाईवे जाम करेंगे। सिरसा के नारायणखेड़ा गांव में किसान 100 दिनों से ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं, क्योंकि जिले के 1.32 लाख किसानों की 641 करोड़ की मुआवजा राशि अटकी हुई है।

हालांकि धरने के दौरान कंपनी ने 4011 किसानों को 18 करोड़ 29 लाख 37,554 रुपए जारी कर दिए हैं, लेकिन इस बीमा क्लेम पर कंपनी ने ऑब्जेक्शन लगाया था। यह मामला भारत सरकार की टेक्निकल कमेटी में जाकर अटक गया। खरीफ 2022 में फसल खराब के बीमा क्लेम की राशि के भुगतान का इंतजार है।

Advertisement

सिरसा के नारायणखेड़ा की 110 फीट ऊंची टंकी पर किसान चढ़े हुए हैं। वे प्रशासन के कई प्रयासों के बाद भी नीचे नहीं उतरे, जबकि नीचे धरने पर 13 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इन किसानों की हालत बिगड़ने पर उन्हें प्रशासन ने इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया, लेकिन किसानों ने अपना धरना खत्म नहीं किया।

नेता कर रहे किसानों के धरने का समर्थन।

Advertisement

विपक्ष के नेता किसानों के धरने का समर्थन कर चुके हैं। हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला किसानों के धरने पर आकर अपना समर्थन दे चुके हैं। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी समर्थन देने आए थे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *