रॉयल हैरिटेज अग्निकांड : मेंटेनेंस के नाम पर लाखों की वसूली, सुविधाएं जीरो

फरीदाबाद, 17 नवंबर। ग्रेटर फरीदाबाद सैक्टर-70 स्थित रॉयल हैरिटेज बिल्डिंग के फ्लैट नं. 1705 में तीन दिन पूर्व भीषण आग लग गई थी। जिसको लेकर फ्लैट मालिक बुधवार को सोसायटी के लोगों ने सोसायटी के मालिक देवेन्द्र गुप्ता के आवास पर प्रदर्शन किया। देवेन्द्र गुप्ता अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन हैं और उनके द्वारा ही यह रॉयल हैरिटेज बिल्डिंग बनाई गई है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा लोगों से मेंटीनेंस एवं सिक्योरिटी के नाम पर मोटा शुल्क वसूला जाता है, बावजूद इसके सोसायटी में आग से बचाव के पर्याप्त संसाधन नहीं है। वर्षों से सोसायटी में लगे फायर इक्यूपमेंटस का मेंटीनेंस नहीं किया गया है। उनका आरोप था कि सोसायटी के मालिक सिर्फ पैसे वसूलने का काम करते हैं, लोगों को सुविधाएं देने के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है। फायर सेफ्टी सिलेंडर कई वर्षों से बदले नहीं गए हैं, हाल में आग लगने के बाद बिल्डर ने सिलेंडर बदलवाए गए हैं।
सोसायटी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि सोसायटी में बिल्डर की मॉनोपोली है और वह अपनी कोई कमिटमेंट पूरी नहीं करते।
कुसुम गुप्ता जोकि देवेन्द्र गुप्ता जी की पत्नी हैं, सोसायटी में ग्लोबल मेंटीनेंस के नाम से फर्म चलाती हैं, लोगों से जबरदस्ती उगाही की जाती है और जो कोई आवाज उठाता है या प्रोटेस्ट करता है, तो उसकी लाइट एवं पानी काट दी जाती है। फायर इक्यूपमेंट सारे एक्सपायर है, कोई भी वैलिड नहीं है।
पुलिस ने नहीं की एफआई दर्ज
इस पूरे मामले में लोगों के भारी विरोध एवं शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है और पूरे मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रही है। मेंटीनेंस कंपनी एवं बिल्डर के खिलाफ लोगों ने शिकायत दी है, सोसायटी के अंदर अनियमितताएं एवं पर्याप्त फायर सेफ्टी एवं सुरक्षा के बंदोबस्त न होने का बखान किया है, मगर पुलिस क्योंकि बिल्डर शहर की जानी-मानी हस्ती हंै और जो मेंटीनेंस का काम है, वो उनकी पत्नी ही देखती है, कुछ भी कार्यवाही करने से बच रही है। उल्टा जिस फ्लैट नं. 1705 में आग लगी है, उसमें रहने वाले लोगों को ही प्रताडि़त किया जा रहा है कि उनके घर में अंगीठी थी, जिसकी वजह से आग लगी।

फ्लैट मालिक राकेश ने बताया कि शहजाद नामक युवक जोकि मेंटीनेंस ऑफिस में रहता है ने सोसायटी मेें गलत र्यूमर फैलाया कि सोसायटी के फ्लैट में गलत लोगों का आना-जाना था और अंगीठी में आग जलाने के चलते आग लगी।
———————————————————-
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी सदर बल्लभगढ रामबीर सिंह का कहना है कि उनके पास मेंटीनेंस कंपनी के खिलाफ शिकायत सोसायटी के लोगों द्वारा दी गई है। मगर, मेंटीनेंस कंपनी ने फ्लैट में जो नुकसान हुआ है, उसको रिपेयर करवाने का भरोसा दिलाया है। दोनों पक्षों का आपसी सहमति से विवाद निबट जाता है, तो कार्यवाही करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
———————————————————-
आखिर पुलिस क्यों नहीं करती मेंटीनेंस संचालकों व बिल्डरों पर मामला दर्ज
नहर पार स्थित अनेक सोसायटीज में बने फ्लैटों में बिना किसी मेंटीनेंस एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजामों के अभाव में लोग रह रहे हैं, मगर मेंटीनेंस एवं सुरक्षा के नाम पर उनसे मोटा पैसा वसूला जा रहा है। वहीं, न तो उनको सुरक्षा मिलती है और मेंटीनेंस संचालक अपनी पूरी गुंडागर्दी दिखाते हैं, जब दिल करता है किसी की लाट काट देते हैं और किसी का पानी बंद कर देते हैं। परंतु, क्या ऐसी दुर्घटना, जिसमें किसी की जान जा सकती है और वो भी बिल्डर व मेंटीनेंस कंपनी की लापरवाही के चलते। क्या उन पर मुकद्दमा दर्ज नहीं होना चाहिए। मगर, अक्सर ऐसा नहीं होता है। ये मेंटीनेंस संचालक और बिल्डर लोगों से लूटने वाली लाखों रुपए की कमाई का कुछ हिस्सा पुलिस को भी पहुंचाते हैं। अगर, पुलिस ईमानदारी से अपना कार्य करने लगे और ऐसे बिल्डरों एवं मेंटीनेंस संचालकों पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही शुरू की तो, सभी बिल्डर अलर्ट हो जाएंगे और लोगों को सोसायटीज में सहुलियत मिलने लगेंगी।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *