कृष्णपाल गुर्जर की टीम में संदीप चपराना इन, अमर चेची आउट


फरीदाबाद : चर्चित वेब सीरिज मिर्जापुर का मशहूर डायलॉग है ‘बलि राजा के सिपाही की दी जाती है राजा और राजकुमारों की नहीं’। चर्चा है कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद से दो बार सांसद रह चुके कृष्णपाल गुर्जर की टीम से उनके खास सिपहसालार भांजे अमर चेची को आउट कर दिया गया है, जबकि काफी समय से उनके विरोध में चल रहे संदीप चपराना की टीम में फिर एंट्री हो गई है। पिछले कुछ समय से अमर चेची एवं उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों की वजह से कृष्णपाल को नीचा देखना पड़ा है। चर्चा है कि हाल ही में सीआईडी ऑफिसर के साथ मारपीट मामले में अमर चेची के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज होना और फिर उनकी गिरफ्तारी होना दर्शाता है कि केपी ने अमर चेची गुट से किनारा कर लिया है। दूसरा मामला दो दिन पूर्व ही अमर चेची के दायां हाथ समझे जाने वाले राजू पंंडित की गिरफ्तारी का है। पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में राजू पंडित को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इस सारे घटनाक्रम के बीच अमर चेची एवं राजू पंडित के धुर विरोधी संदीप चपराना के घर कुटुंब समेत जा कर केपी ने न सिर्फ इस परिवार को मनाया बल्कि अपने पैतृक गांव मेवला महाराजपुर में भी अपने खिलाफ बढ़ते असंतोष को कम करने की कोशिश की है। हालांकि जानकारों का मानना है की भांजे से यह दूरी सिर्फ चुनाव तक ही है।
टीम संदीप चपराना अमर चेची के चलते मंत्री से दूर हुई थी

चपराना परिवार गांव मेवला महाराजपुर का रहने वाला है और यह कृष्णपाल का पैतृक गांव है। चपराना परिवार कभी पूर्व मंत्री के बहुत नजदीक हुआ करता था और 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनावों में पूर्व मंत्री के लिए जमकर प्रचार-प्रसार किया था। लेकिन, पिछले कुछ समय से पूर्व मंत्री एवं संदीप चपराना के बीच खटास चल रही थी और जिसका मुख्य कारण मंत्री के भांजे अमर चेची एवं उनकी टीम थी। आरोप है की संदीप चपराना ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमर चेची के खास साथी राजू पंडित को गदपुरी टोल के पास रास्ते में रोककर पीटा था। इस मामले में संदीप चपराना, उसके भाई दारा चपराना, दीपक सहित कई अन्य के खिलाफ मारपीट एवं जान से मारने की कोशिश में मामला दर्ज किया गया था।
इसके बाद थाना सैक्टर-31 में 25 सितंबर, 2023 को संदीप चपराना ने कृष्णपाल के भांजे अमर चेची व राजू पंडित सहित कई अन्य युवकों के खिलाफ इसी सेक्टर-31 थाने में जान से मारने के प्रयास को लेकर 307 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया था। शिकायत में कहा गया कि शुक्रवार दिन में जब वह सेक्टर-28 के जिम से निकलकर मोटरसाइकिल से जा रहा था तो दो स्कार्पियो गाडिय़ों ने उसे टक्कर मारी और वो 10 फुट दूर जा कर गिरा और फिर मंत्री के भांजे अमर सिंह व अन्य युवक ने उस पर गोलियां दागी, लेकिन वह बच गया और भागकर अपने घर पहुंच गया। उसकी इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया।
केपी की दुश्मनी का संदीप को झेलना पड़ा था बड़ा नुकसान
अमर चेची व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के बाद संदीप चपराना पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा और उनके खिलाफ भी क्रास एफआईआर दर्ज हो गई। इसके बाद सूरजकुंड रोड पर बने उनके विंडसर फार्म हाउस पर सबसे पहले तोडफ़ोड़ की गई। कहीं न कहीं इसे केन्द्रीय मंत्री का कोप बताया जा रहा था। संदीप चपराना के खिलाफ वन विभाग द्वारा भी कई मामले दर्ज किए गए। अब मंत्री ने संदीप के घर जा कर उसे फिर मानने का काम किया है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *