जेबी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बनाया योग के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड

जेबी पब्लिक स्कूल तिलपत फरीदाबाद के विद्यार्थी यश बीस्ट ने योग के क्षेत्र में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया जो कि 2019 को बनाया गया था गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा वह वर्ल्ड रिकॉर्ड अब प्रमाणित हुआ है इस अवसर पर स्कूल समिति एवं प्रबंधन ने विद्यार्थी का सम्मान समारोह कर हौसला बढ़ाया।
स्कूल के चेयरमैन अजय जयसवाल ने बताया कि यश ने 2019 17 जून को सेक्टर 12 टाउन पार्क झंडे के नीचे योग के क्षेत्र में भू नमन आसन का 1 घंटे 31 मिनट 52 सेकंड का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था जो कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों द्वारा वेरिफिकेशन होने के बाद प्रमाणित होकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रकाशित हो चुका है इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेजा गया विद्यालय की ओर से सभी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य की तरफ से यश को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोच रवि ने बताया कि विश्व कीर्तिमान केवल जिला स्तर नहीं अपितु वैश्विक स्तर पर होता है एवं इस विश्व कीर्तिमान बनाने में यश ने कड़ी मेहनत एवं अभ्यास किया है योग के द्वारा बच्चे अपने शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक विकास को बढ़ावा दे सकते हैं इस आयोजन में रेनू जयसवाल गायत्री जैस्वाल अरविंद कुमार श्याम आर्य सहित समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *