19 मार्च से शुरु होगा सूरजकुंड क्राफ्ट मेला, पार्किंग के लिए फास्टैग सुविधा उपलब्ध

फरीदाबाद: 35वें इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले (Surajkund Craft Fair) में पर्यटकों को पार्किंग की सुविधा देने का काम पर्यटन विभाग ने एक प्राइवेट कंपनी को काम सौंपा है। इस बार पर्यटक फास्टैग के जरिए पार्किंग की फीस (Parking Fees) चुका सकेंगे। मेले के पार्किंग गेट पर सेंसर लगा दिया जाएगा। गाड़ी के पार्किंग में घुसते ही फास्टैग के वॉलेट से चार्ज कट जाएगा। इससे समय बचेगा। साथ ही पार्किंग में लेन-देन और रसीद के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए कंपनी रविवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के सामने ट्रायल करेगी। रविवार को आला अधिकारियों की बैठक भी होगी। पर्यटन विभाग के अधिकारी मेला परिसर का दौरा भी करेंगे। वहीं, मेले का समय एक दिन और बढ़ा दिया है। अब मेला 19 मार्च से 4 अप्रैल तक लगेगा।

10 पार्किंग में लगाए जाएंगे सेंसर

मेले का आयोजन इस बार 19 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा। थीम स्टेट जम्मू-कश्मीर व पार्टनर कंट्री उज्बेकिस्तान होगा। इससे पहले पार्टनर कंट्री ब्रिटेन था, लेकिन पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने अब उज्बेकिस्तान के साथ समझौता कर उसे पार्टनर कंट्री चुना है। मेले में रोज 1 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं।

Advertisement

मेले के चारों तरफ 10 पार्किंग बनाई गई हैं। हर साल इन पार्किंग का ठेका छोड़ा जाता था। जिसमें कई लोगों की टीम नियुक्त की जाती थी। हर एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर कर्मचारी खड़े रहते थे और पैसे लेकर पार्किंग की रसीद काटते थे। कई बार तो पार्किंग के गेट पर जाम लग जाता था। ऐसे में लोगों को परेशानी होती थी। इन समस्याओं से निपटने के लिए इस बार एक प्राइवेट कंपनी को काम सौंपा गया है, जो फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग की सुविधा देगी।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पार्किंग के गेट पर सेंसर लगा दिया जाएगा। जिस गाड़ी पर फास्टैग लगा होगा, उसके वॉलेट से पार्किंग का चार्ज कट जाएगा। इसमें समय की बचत होगी। बाइक वालों के लिए यूपीआई बेस्ड पेमेंट सिस्टम लगाए जाएंगे। इस पार्किंग सिस्टम का एक ऐप भी तैयार किया जाएगा।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *