भाजपा सरकार ने तेरी पर्ची मेरी खर्ची तेरा मेरा की नीति का किया खात्मा- मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा

सोनीपत। महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सोनीपत में आयोजित सुशासन दिवस के मौके मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा पहुँचे।

इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक, गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी व विधायक मोहन लाल बडोली के छोटे भाई मायाराम राम सहित जिला सोनीपत के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिला उपायुक्त ललित सिवाच ने मुख्यातिथि परिवहन मन्त्री का बुक्का देकर स्वागत किया।

Advertisement

सोनीपत में सुशाशन दिवस पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा तेरी पर्ची मेरी खर्ची तेरा मेरा की नीति को भाजपा सरकार ने खात्मा करने का काम किया है, आज भाजपा सरकार में प्रदेश में बिना पर्ची ओर बिना खर्ची के मेरिट के आधार पर नोकरी देने का काम किया, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपने को पूरा करने का काम कर रहे है।

परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को भी बधाई देते हुए कहा जनता के कार्यो को समय पर निपटा कर जनता को संतुष्ट कर रहे है। इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत लालडोरा मुक्त हुए गावो में लोगो को प्रोपर्टी कार्ड देकर बधाई दी। परिवहन मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में ऑनलाइन टांसफर जैसी पॉलसी से लाखों कर्मचारी लाभ उठा रहे है ,सरकारी कार्यालयों में रिकार्ड ऑनलाइन किये जा रहे है, यही नही आज सी एम विंडो और मुख्यमंत्री ट्वीट लोगो की शिकायत दूर करने का सबसे अच्छा माध्यम साबित हो रहे है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *