सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों पर दिया जा रहा इतने प्रतिशत का अनुदान

फरीदाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में वर्ष 2022-23 के दौरान कृषि मशीनों पर विभिन्न मशीनीकरण योजनाओं के तहत अनुदान दिया जा रहा है। सरकार ने किसान हित को ध्यान में रखते हुए अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 मई 2022 कर दी है।


उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से विभिन्न कृषि यंत्रों कॉटन सीड ड्रिल, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे पम्प, डायरेक्ट सीडेड राइस मशीन, ट्रैक्टर माउन्टेड रोटरी वीडर (2 रो व 3 रो), पावर टिलर 12 एच पी से अधिक, बरिकेट मेकिंग मशीन, रीपर बाईन्डर स्वचालित, मेज प्लान्टर, मेज थ्रेसर, न्यूमेटिक प्लांटर पर अनुदान दिया जा रहा है।

Advertisement

कृषि यंत्र लेने के इच्छुक किसान हरियाणा सरकार की वेबसाइट *www.agriharyana.gov.in* पर अपना आवेदन कर सकते हैं। डीसी जितेन्द्र यादव ने किसानों का आह्वान किया है कि वे सरकार की योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।


 कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अधिकारी डाक्टर संगीता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अनुदान का लाभ लेने वाले किसान व्यक्तिगत आवेदन के लिए आवश्यक कागजात *मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र, ट्रैक्टर की वैध आर सी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैक खाता का विवरण, जमीन का विवरण, अनुसूचित जाति से संबंधित किसानों के लिए जाति प्रमाण-पत्र* लगाना अनिवार्य है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग, छोटे व सीमान्त किसान, महिला किसान को 50 प्रतिशत व सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत की दर से अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement


 उन्होंने आगे बताया कि किसानों को बुकिंग राशि ऑनलाइन ही जमा करानी होगी। किसान को आवेदन करते समय 2 लाख 50 हजार रुपए से कम अनुदान वाले कृषि यंत्र के लिए 2 हजार 500 रूपए व 2 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्र के लिए 5 हजार रुपए की बुकिंग राशि ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी, जोकि अनुदान उपरान्त किसानों के खातों में ऑनलाइन जमा करवा दी जाएगी।

व्यक्तिगत किसान द्वारा अलग-अलग तरह के अधिकतम 3 कृषि यंत्रों पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसान द्वारा अनुदान का लाभ लेने हेतु स्वयं घोषणा पत्र भी अपलोड करना होगा जिसमें आवेदित किसान द्वारा पिछले 5 वर्षों में विभाग की किसी भी स्कीम में उसी कृषि यन्त्र पर अनुदान का लाभ न लिया हो व किसान द्वारा फसल अवशेष न जलाने बारे घोषणा की गई हो।

Advertisement

यदि किसी यंत्र के लिए आवेदित किसानों की संख्या संबंधित कृषि यंत्रों के विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य से अधिक होगी तो लाभार्थियों का चयन डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को संबंधित कृषि यंत्र विभाग द्वारा अनुमोदित निर्माताओं द्वारा ही खरीदना होगा।


     इस बारे में अधिक जानकारी व दिशा निर्देश एवं अन्य शर्तें वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। किसान अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण कल्याण विभाग व उप मण्डल कृषि एवं किसान कल्याण विभाग/सहायक कृषि अभियन्ता के मोबाइल पर और कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *