यातायात के नए नियम

 

स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के चलते 12 अगस्त रात 09:00 बजे से 13 अगस्त दोपहर 2:00 बजे तक भारी कमर्शियल वाहनों की फरीदाबाद में आने और दिल्ली की तरफ जाने पर रहेगी पाबंदी।स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल के चलते कल 12 अगस्त रात्रि 09 बजे से 13 अगस्त दोपहर 2 बजे तक एवं 14 अगस्त शाम 9 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक सभी कमर्शियल भारी वाहनों का फरीदाबाद एवं दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा।

Advertisement

सभी ट्रांसपोर्ट एवं सभी भारी कमर्शियल वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करें और इसके अनुसार ही वैकल्पिक मार्ग का चयन करें।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए हैं। यूपी एवं पलवल की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन चालक जो फरीदाबाद एवं दिल्ली के रास्ते आगे जाते हैं वह अपने गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग केजीपी केएमपी का प्रयोग करें। फरीदाबाद के सभी बॉर्डर एरिया जिसमें बदरपुर, प्रहलाद पुर, शूटिंग रेंज, दुर्गा बिल्डर, मांगर होते हुए छतरपुर जाने वाले रोड इत्यादी सभी रास्तो से प्रवेश वर्जित रहेगा।

Advertisement

पुलिस टीम द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश पर यातायात को प्रभावित करने वाले हेवी व्हीकल जो हो राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइड में खड़े रहते हैं। जिनके कारण यातायात प्रभावित होता है और एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है उनके खिलाफ चालान किए जा रहे हैं तथा मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *