शादी कामिनी की हो या कुमकुम की, खप्पची मारने के लिए खट्टर को करना पड़ता है ट्वीट

बेकार हैं नगर निगम फरीदाबाद के चालीस पार्षद और 2600 करोड़ का बजट

बात 5 माह पहले से शुरू करते हैं – 07 फरवरी 2021 को पर्वतीया कॉलोनी की गली नंबर 76 में रहने वाली कामिनी ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट कर गुहार लगाई थी कि मेरी शादी है गली में सीवर का पानी भरा है ऐसे में मेरी बारात कैसे आएगी। यह ट्वीट वायरल हुआ और सरकार की खूब भद्द पिटी, मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर सरकारी अमला हरकत में आया और कामिनी की बारात से पहले गली को जलभराव मुक्त कर दिया गया। काश इस घटना से प्रशासन सबक लेता लेकिन शायद नगर निगम फरीदाबाद सबक का कायदा कहीं रखकर भूल गया है।

कामिनी के बाद कुमकुम ने भी आजमाया यही ट्विटर का टोटका

आज पर्वतीया कॉलोनी की इस गली से ठीक दो गली आगे गली नंबर 78 में बेटी कुमकुम की शादी थी। वहां भी सीवर का पानी जमा था। पिता हरिओम ने वही टोटका आजमाया जो कामिनी ने आजमाया था चंद रोज पहले मुख्यमंत्री को कार्ड लगाकर ट्वीट कर दिया। अमला फिर हरकत में आया और तुरंत शनिवार एक्शन लेते हुए नगर निगम आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने तुरंत निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर यथासंभव समस्या के समाधान के लिए आदेश दिए।

Advertisement

तीन दिन मौके पर नगर निगम की टीम मौजूद रही। फलस्वरूप रविवार को बेटी कुमकुम की शादी धूमधाम से सम्पन्न हुई। बाकायदा शादी सम्पन्न होने तक जेई सागर शर्मा की मौके पर मौजूद रहने की ड्यूटी लगाई और जलभराव को तुरंत टैंकर के माध्यम से बाहर निकाल दिया गया। जिसपर हरिओम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीटर पर तुरंत एक्शन ले कर कार्य करवाया है।

गली-गली दिक्कत, क्या ऐसे ही आएंगी बेटियों की बारात

अब दिक्कत यह है कि शहर में न विवाह योग्य बेटियों की कमी है और न खस्ताहाल सड़कों की। अब देखना यह है कि 6 महीने में शहर में नगर निगम के चुनाव होने हैं क्या सत्ताधारी बीजेपी अपनी इन्हीं उपलब्धियों के साथ वोट मांगने के लिए जनता के बीच जाएगी।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *